कुकड़ेश्वर राजू पटेल गांव भमेश्वर एवं ब्रह्मपुरा के दोनों गांव के बीच विराजित चमत्कारी मां चामुंडा माता रूडी पर विराजे तीनों गांव के ग्रामीण जन पहुंचे मां चामुंडा माता के दरबार में सामूहिक रुप से सर्व समाज के द्वारा भंडारे का कार्यक्रम रखा गया
मां चामुंडा माता के दरबार में पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ करके मां चामुंडा को प्रसन्न किया गया मां चामुंडा प्रकट हुई मां ने भविष्यवाणी की कि दो दिवस के अंदर पानी आना प्रारंभ हो जाएगा 2 दिन के पश्चात फिर तीनों गांव के लोग मां चामुंडा के मंदिर पर ढोल ढमाके के साथ माता रानी को बुलाया गया माता रानी ने कहा जब तक भंडारा चलेगा और
भंडारा खत्म होने के पश्चात आज से बारिश प्रारंभ होगी माता रानी की भविष्यवाणी सही निकलती आज 2:00 बजे पानी आना प्रारंभ हुआ जैसे ही भंडारा का कार्य आधे से अधिक होते दिखा और बादल छाने लगे और बारिश के फव्वारे से माता रानी का अभिषेक हुआ भंडारे में आए सभी भक्त लोग आसमान में बादल को देखते ही बड़े प्रसन्न होने लगे ग्रामीण जन भंडारे में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन के पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा के प्रतिनिधि के रूप में रामपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू गरासिया एवं कुकड़ेश्वर से युवा नेता राजेंद्र पटेल भी मां चामुंडा माता के दरबार में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद एवं भंडारे की प्रसादी का आनंद लिया साथ में गोविंद एडवोकेट रितेश बैरागी राधेश्याम भील गोपाल भील ग्राम पटेल राधेश्याम पाटीदार अंबालाल पाटीदार रमेश पाटीदार एवं ग्रामीण जनभी साथ में पहुंचे