त्रिस्तरीय चुनाव में एमपी 44 न्यूज ने अपने दावे और सुत्रो के हवाले से नीमचवासियो का दिल जीता। शत-प्रतिशत हर दावा सटीक बैठा। वक्त से पहले हर अपडेट एमपी 44 आप तक पहुंचाता है और किसी भी अन्य स्त्रोत की तुलना में आपको पहली पंक्ति में खडा करता है। नीमच नगरपालिका परिषद में हो रहे विस्तार को लेकर एक बार फिर एमपी 44 पार्षदो के सभापति बनने का दावा कर रहा है। शनिवार इस मामले में बैठक होने जा रही है। जिसमें संभावित नाम 1:- दारासिंह यादव 2:- नीरज अहीर 3:- कुसुम जोशी 4:- छाया जायसवाल 5:- धर्मेश पुरोहित 6:- वंदना खंडेलवाल 7:- कमल शर्मा 8:- मनोहर मोटवानी