KHABAR : 3 सितंबर को दलोदा मंदसौर में पाटीदार समाज का महाअधिवेशन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 1, 2023, 5:44 pm Technology

शासन प्रशासन द्वारा लगातार पाटीदार समाज को टारगेट किया जा रहा है व उपेक्षा की जा रही है जैसे संधारा आत्महत्या कांड, सुठोद(नीमच), परसुलिया(सुसनेर) आदि ।राजनीतिक दलों द्वारा भी समाज को पीछे धकेला जा रहा है, म प्र सरकार द्वारा नीमच छात्रावास नवीनीकरण, इंदौर व बड़वानी कन्या छात्रावास भूमि आवंटन सहित अनेक मुद्दे है जिन पर कोरे आश्वासन के अलावा कुछ भी नही किया गया इस कारण पाटीदार समाज ने शक्ति प्रदर्शन व महाअधिवेशन करने का निर्णय लिया। जिला पाटीदार समाज संगठन मंदसौर के तत्वाधान में 3 सितंबर , 23 को कृषि उपज मंडी , दलोदा में पाटीदार समाज के महाकुंभ का आयोजन है। पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार तितरोद गत एक माह से भागीरथी प्रयासों से गांव-गांव पीले चावल से महाअधिवेशन का निमंत्रण दे रहे है साथ ही जिला नीमच, रतलाम तथा सामाजिक दृष्टिकोण से गरोठ जिले के प्रत्येक गांव में वँहा के जिला संगठन द्वारा निमंत्रण दिया गया है पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में समाजजन शिरकत करेंगे। पाटीदार समाज की उत्थान व संगठन की गंगा मंदसौर जिले से ही पूरे प्रदेश में बही है और 3 सितंबर को महाकुंभ होगा जिसमें हजारों की संख्या में समाज जन भागीदारी लेकर समाज उत्थान, कृषि, राजनीतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कुरुति, उन्मूलन प्रशासन द्वारा पाटीदार समाज की पीड़ा व अहित होने पर कार्रवाई नही करने के संबंध में अनेकों विषय पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे । ???? संधारा प्रकरण विगत 20 जुलाई को ग्राम संधारा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर में मध्य प्रदेश सरकार की हटधर्मिता व पुलिस की प्रताड़ना के कारण जगदीश पाटीदार व कैलाश पाटीदार ने कीटनाशक पी लिया था जिसमें जगदीश पाटीदार का स्वर्गवास हो गया। उस दिन जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मंदसौर ने पाटीदार समाज के प्रांत अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल व उपस्थित पाटीदार समाज जन व किसानों के सामने जो वादे के किये गए थे, उनका आज तक कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं आया । 29 जुलाई को प्रांत अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिला मुख्यमंत्री ने शिवाय लॉलीपॉप देने के अलावा कुछ नहीं किया, शहीद किसान जगदीश पाटीदार के परिवार को आज तक किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली ना जमीन मिली,ना नौकरी मिली ना एक करोड रुपए की जो बात हुई थी, जबकि मंदसौर जिला प्रशासन से रामकृष्ण गोठी इंदौर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रांताध्यक्ष, सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जीवन पटेल लगातार टेलिफोनिक व प्रत्यक्ष जाकर कलेक्टर महोदय मंदसौर से मिले, परन्तु प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नही। ???? मैं इस महाकुंभ के पहले मध्य प्रदेश सरकार व मंदसौर जिला प्रशासन से कहना चाहूंगा की 3 सितंबर के पूर्व स्वर्गीय जगदीश पाटीदार की संपूर्ण कृषि भूमि को उद्योग विभाग से पृथक करें, कृषि भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर स्व जगदीश पाटीदार के भाई कैलाश पाटीदार व उनके बेटे धर्मेन्द्र पाटीदार व पवन पाटीदार के नाम दर्ज करें साथ ही जिन कर्मचारी - अधिकारियों व नेताओं ने भूमाफिया का कार्य किया है जिससे किसान आत्महत्या के लिये मजबूर हुआ उन पर कानूनी कार्यवाही करें व मुकद्दमे दर्ज करें। ????पुलिस प्रशासन के उन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी मुकदमा धारा 306 भादवि में दर्ज करें क्योंकि उनकी प्रताड़ना से ही दोनों भाइयों ने कीटनाशक पीया था। स्व जगदीश पाटीदार के परिवार को एक करोड़ व उनके भतीजे को शासकीय नौकरी भी दी जाए। ????जिला नीमच में सुठोद की बालिका कुमारी भूमिका पाटीदार का डॉ पीयूष प्रधान के हॉस्पिटल, नीमच में ऑपरेशन होना था डॉ किशोर सोनी द्वारा ज्यादा एनेस्थीसिया इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई उसका किसी भी प्रकार का प्रकरण आज तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया है तो नीमच जिला पुलिस उन डॉक्टरों पर 304 भादवि का मुकदमा कायम करें । ????मंदसौर, नीमच , गरोठ में अफीम उत्पादक पाटीदार भाई है नारकोटिक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा लगातार हमारे पाटीदार भाइयों पर धारा 8/29 NDPS के झूठे मुकदमे दर्ज कर समझौते के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत ली जाती है तथा जिनके पास पैसे नहीं होते हैं उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर वाही वाही लूटते हैं। गलत अफीम नीति के कारण किसानों को डोडा चूरा में घसीटा जाता है और जेल जाते है सरकार किसानों को डोडा चूरा बेचने की अनुमति प्रदान करें। ????विगत जुलाई , 2022 में छात्र चेतन पाटीदार दसई को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर के सीनियर छात्रों द्वारा रैंगिग व मारपीट से प्रताड़ित किया गया , कालेज प्रशासन को शिकायत करि तो कॉलेज प्रशासन द्वारा धमकाया व प्रताड़ित किया जिससे सीनियर छात्रों को और अधिक जोश मिल गया एक रोज रेगिग के दौरान अधिक मार पीठ करने से चेतन पाटीदार मृत्यु हो गई तो सीनियर छात्रों द्वारा उसे पंखे पर लटका दिया गया था। उन सीनियर छात्रों एवं मेडिकल कॉलेज पर आज तक किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ उस समय भी सिर्फ पुलिस प्रशासन द्वारा एसआइटी का गठन कर लीपा पोती करी गई आज तक कोर्ट में चार्जशीट तक पेश नही की गई, पुनः मांग है की सीनियर छात्रों, डीन पटेल व कॉलेज मालिक भदौरिया पर 302 भादवि का मुकदमा कायम हो और कॉलेज पर भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करें। ???? पाटीदार समाज की लगातार विगत कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल उपेक्षा कर रहे हैं इस अधिवेशन में हम निर्णय लेंगे कि अगर हमारे समाज के भाइयों को उचित संख्या में आगामी विधानसभा में टिकट देकर विधायक बनने का व राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें अगर हमारे समाज के भाइयों को टिकट से वंचित रखा जाता है तो निश्चित रूप से ही उस पार्टी को अपना फल भोगने के लिए तैयार रहे । जिला अध्यक्ष दिनेश पाटरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जीवन पटेल, सरदार पटेल युवा संगठन मंदसौर जिला अध्यक्ष रवि घोड़ा ,सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाटीदार, भाजपा नेता धीरज पाटीदार ,नरेंद्र पाटीदार कांग्रेस नेता ब्रह्मानंद पाटीदार, राकेश पाटीदार सहित तीनों संगठन के तहसील एवं जिला के सम्मानित पदाधिकारी की महती भूमिका इस महा अधिवेशन के लिए है। मंदसौर जिले के समाज जन एवं मध्य प्रदेश के पदाधिकारी गण, सामाजिक प्रबुद्ध जन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समाज के शक्ति प्रदर्शन में भागीदारी कर जिला पाटीदार समाज मंदसौर के प्रयासों को सार्थक सिद्ध करें

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });