KHABAR:- शामगढ़ थाना पुलिस स्टॉफ को बैठने की सुविधा के लिए स्टील की दो थ्री वेटिंग चेयर प्रदान किए गए, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 8, 2023, 12:57 pm Technology

शामगढ़ । महिलाओ को आर्थिक सहायता देकर , महिला के विकास हित में कार्य करने वाली क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कूटा लिमिटिड शामगढ़ शाखा के द्वारा सामुदिक दायित्व के तहत थाना परिसर में फरियादीयो एवम् पुलिस स्टॉफ को बैठने को सुविधा के लिए स्टील की दो थ्री वेटिंग चेयर प्रदान किए गए। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कूटा लिमिटेड के एरिया मेनेजर चरण सिंह मेवाडा जी एवम गोपाल रघुवंशी जी ने बताया कि क्रैडिट ऐक्सेस ग्रामीण की शाखाए समय समय पर सामुदायिक दायित्व की तहत ऐसे कार्य किए जाते है, अंगावड़ी में बच्चों के लिए बेबी चेयर, छात्रा को स्कार्लसिप (छत्रवती) आदि प्रदान किए जाते हैं ।आज शामगढ़ शाखा के द्वारा यहाँ कार्य क्रम रखा गया जिसमे शामगढ़ शाखा के ब्रांच मेनेजर देवसिंह वर्मा और दीपक सेन केंद्र मैनेजर अंकित कुमावत भंवर सिंह अर्जुन सिंह ठाकुर शामगढ़ थाना के थाना प्रभारी राकेश चौधरी एवम् स्टाफ उपस्थित थे। शामगढ़ थाना प्रभारी . श्री मान. राकेश चौधरी अविनाश सोनी कुलदीप सिंह सुरेंद्र सिंह , जी के द्वारा आभार प्रकट किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });