नीमच .. जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान के लपेटे में आरटीओ विभाग उस वक्त आ गया। जब शहर के बीचो बीच सरकार उपकार बस हादसे का शिकार हो गई। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब भईजी नें हादसे के बाद लोगो को तड़पते हुए देखा तो उन्होने ट्रामा सेंटर से आरटीओ अधिकारी ऋतु अग्रवाल को फोन लगाए और मौके पर आने के निर्देश देना चाहे लेकिन आरटीओ ने उनके फोन नही उठाए। उसके बाद सज्जनसिंह शिवाजी आरटीओ कर्मचारी मधुकर सिसोदिया सहायक ग्रेड 02 को फोन लगाकर भड़क उठे उन्होने कहा की क्या लोग मर रहे है और तुम्हारी मैडम फोन नही उठा रही है, क्या तुम लोग सिर्फ नोट लेना ही जानते हो, जनता की जिंदगी से खिलवाड़ मत करो, बिना लायसेंस, बिना फीटनेस और बिना परमीट के गाड़ियो दौड़ रही है और तुम शिविर करवाते फिर रहे हो:-