BIG_NEWS : बड़ी चोरी-बड़ा खुलासा:- 12 लाख का अश्वगंधा चुराने वाले मास्टरमाइंड आरिफ सहित 11 आरोपी गिरफ्तार, 04 फरार, गणेश चतुर्थी पर व्यापारी राजू खण्डेलवाल की फर्म के चटकाए थे ताले, उड़ाया था लाखो का माल, एएसपी ने किया प्रेस कांफ्रेस में बड़ा खुलासा:-

MP 44 NEWS September 3, 2022, 2:54 pm Technology

नीमच कृषि उपज मण्डी में बीते दिन व्यापारी राजू खण्डेलवाल की फर्म राज इण्डस्ट्रीज से 58 बोरी अश्वगंधा जिसकी लागत 12 लाख रूपए थे। उस चोरी का पर्दाफाश बघाना पुलिस ने कर दिया। इस मामले का खुलासा एएसपी एसएस कनेश ने प्रेसवार्ता में किया है। जहां 11 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं अपने मुखबीर सूचना को मजबूत कर लगातार पतारसी करते पता चला कि उक्त चोरी का मास्टर माइंड आरीफ उर्फ जग्गा तथा जितेन्द्र उर्फ काणा है जिसने अपने साथीयों के साथ मिलकर उक्त घटना कारीत की है। विवेचना के दौरान चोरी में कुल 15 आरोपीयों की संलिप्तता पाई गई जिनमें कुल 11 आरोपीगण 01. जितेन्द्र उर्फ जितु पिता प्रकाश चन्द्रवंशी उम्र 20 साल नि. पशु हाट मैदान लहसुन मण्डी के पास नीमच केन्ट 02 भुपेन्द्र पिता गुलाब चन्द भोई उम्र 19 साल नि. पशु हाट मैदान नीमच 03 आसीफ पिता रईस मो.कुरेशी उम्र 25 साल निवासी पुरानी नगर पालीका नीमच 04 मो. अय्युब उर्फ गोलु पिता इस्लाम कुरेशी उम्र 26 सालनिवासी खेडा पति बालाजी मार्ग बघाना 05 आसीफ हुसेन उर्फ छोटु पिता गुलाम हुसेन कुरेशी उम्र 29 साल निवासी सदर 06 सेफअली उर्फ सेफु पिता सलीम खान उम्र 25 साल निवासी अम्बेडकर कालोनी नीमच 07 मंगल पिता रमेश यादव उम्र 24 साल निवासी एकता कालोनी बघाना 08 शाहरूख पिता रउफ कुरेशी उम्र 24 साल निवासी पुरानी नगर पालीका नीमच केन्ट 09 सलीम खान पिता शब्बीर खान पठान उम्र 50 साल निवासी अम्बेडकर कालोनी नीमच 10 अशोक उर्फ गोलु पिता नन्दकिशोर उम्र 21 साल नि. पुरानी नगर पालिका नीमच 11 रईस मोहम्मद पिता कल्लु खा उम्र 47 साल नि. सदर के द्वारा अपने अन्य चार और साथीयों के साथ सदर अपराध की घटना कारीत करना स्वीकार कि गई। आरोपीयों के कब्जे से घटना में चोरी गया 20 क्विटल अश्वगंधा तथा घटना में प्रयुक्त टेम्पो जप्त किया गया है। शेष माल एवं 04 आरोपीयों की तलाश जारी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });