नीमच कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावर चंद जी गहलोत के हरकियाखाल बालाजी धाम में पहुंचने पर दक्षिण मंडल नीमच की ओर से स्वागत कर भगवान गरुड़ का छाया चित्र भेंट किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा महामंत्रीद्वय शुभम शर्मा किशन अहिरवार भाजपा नेता राजेन्द्र मुकाती भाजपा पार्षद विनोद जारेरिया ओर नवीन खारोल कन्हैयालाल पटौदी उपस्थित रहे .