नीमच। हर गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने शासन ने हाल ही में एक पहल की है। जिसके चलते नीमच जिला पंचायत अध्यक्ष ने आह्वान किया है की अब जनपद पंचायत नीमच से संबंधित कोई भी काम के नाम पर ग्रामीणों को किसी को भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है । अब सीधे शौचालय विहीन पात्र परिवारों की स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने और शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र पोर्टल पर करने हेतु जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है।
शौचालय की मांग के लिए पात्र हितग्राही किसी भी इंटरनेट कैफे से या फिर खुद ही
स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल http://sbm.gov.in/ sbmphase2/ homen ow.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन ने यह प्रयोग समय पर शौचालय निर्माण एवं विभागीय कागजी कार्रवाई को समाप्त करने के लिए शुरू किया है। साथ ही पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को इसका लाभ कम ही मिल पाता था। हितग्राही अपने खर्च से शौचालय निर्माण करने के बाद पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के चक्कर लगाता था। इस व्यवस्था से हितग्राही को लाभ मिलेगा। हितग्राहियों को संबंधित वेबसाइट एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत के साथ ही जिला पंचायत से भी ले सकते हैं। उपलब्ध Chitizen login option का उपयोग कर शौचालय निर्माण हेतु आवेदन दर्ज कर सकते है। इसमें ग्रामीणजन के पास मोबाइल नम्बर होना आवश्यक होगा। यह मोबाइल नम्बर ही आवेदक का ID होगा इसके माध्यम से आवेदक को New Appli cation Option में अपनी सम्पूर्ण जानकारी मय आधार नम्बर व खाते की जानकारी दर्ज करनी होगी इन आवेदनों को जनपद: पंचायत स्तर से पात्रता अनुसार जाँच उपरांत मान्य, अमान्य किया जा सकेगा।
जिले में 5 लाख से ज्यादा लोग खुले में शौच करते हैं। जबकि जिला पंचायत स्वच्छ भारत में शौचालय निर्माण करा रही है। कई लोग शौचालय न बनने के लिए पंचायत व जनपद में शिकायत करते हैं। एेसे लोगों के लिए ऑनलाइन में आवेदन से शौचालय निर्माण होगा।
विभाग करेंगे माॅनीटरिंग
ऑनलाइन किए गए आवेदनों की जमीनी स्तर पर जांच की जाएगी। इसके लिए जनपद पंचायत स्तर जांच कर शौचालय निर्माण का फोटो भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जांच अधिकारी निरीक्षण कर शौचालय का जीओ टैग फोटो विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।