कुकड़ेश्वर मना'सा विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा जी के जनसंपर्क कुकड़ेश्वर शहर में बुत क्रमांक 172 173 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया साथ में मुख्य रूप से महिला ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका भाटी रेखा मेघवाल वंदना सालवी पूर्व सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र पटेल गोविंद कच्छावा गोविंद
एवं नगर के मंडलम सेक्टर एवं ब्लाक के पदाधिकारी कुकड़ेश्वर नगर में पूर्व मंत्री नाहटा के जन समर्थन में घर-घर चलो अभियान के अंतर्गत अपार्जन समर्थन मिल रहा है बस जनता का कहना है अब समय आ गया है बदलाव का जनता के बीच में से बात उठकर आ रही है विकास पुरुष नरेंद्र नाहटा भारी
मतों से प्रचंड बहुमत से विजय होंगे मनासा विधानसभा क्षेत्र में दौरा की मुख्य जलकियां गांव सरेलिया हाला फोपलियो बतेसडी बतेसड़ा हनुमंतिया भाट खेड़ी खुर्द सुंडी महेशपुरिया आदि ग्रामीणों में ढोल ढमाके और पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीण जनों ने स्वागत अभिनंदन किया जनसंपर्क में अपार जन समर्थन मिल रहा है पूर्व मंत्री नरेंद्र जी के साथ में नेता आदि कार्यकर्ता दौर में साथ रहे