BIG_NEWS : मंदसौर में बिजली कंपनी में बतौर इंजीनियर पदस्थ पति पर पत्नी ने किया रेप केस, सेक्स पॉवर बढ़ाने की गोली खाकर करता रहा दुष्कर्म, युवती के सामने खुले कई ऐसे राज, विरोध करने पर पत्नी को कमरे में बंद कर पीटा, जाने क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 12, 2022, 11:22 am Technology

ग्वालियर में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है। महिला की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के 16वें दिन उसे पता चला की, उसका इंजीनियर पति पहले से शादीशुदा है। पहली पत्नी से तलाक का मामला इंदौर कोर्ट में चल रहा है। यह बात छिपाने का कारण पूछा तो उसने पीटना शुरू कर दिया। मोबाइल छीन लिया और कमरे में बंधक बनाकर रखने लगा। उसने कई बार सेक्स पॉवर बढ़ाने की गोलियां खाकर दुष्कृत्य किया। रविवार शाम को महिला की शिकायत पर महाराजपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर डायरी मंदसौर पुलिस को भेज दी है।

23 जनवरी 2022 को हुई थी शादी

शहर के सागरताल के पास की रहने वाली 26 साल की प्राची (बदला हुआ नाम) की शादी 23 जनवरी 2022 को ग्वालियर निवासी राज (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। पति मंदसौर बिजली कंपनी में बतौर इंजीनियर पदस्थ है। शादी के अगले ही दिन 24 जनवरी को वह पत्नी को अपने साथ मंदसौर ले गया। शादी के 16वें दिन उसे पता चला की पति पहले से शादीशुदा है और पहली पत्नी से तलाक का मामला इंदौर कोर्ट में चल रहा है। पत्नी ने मामला छिपाने का कारण पूछा तो पति उग्र हो गया। उसने के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। वह पत्नी को कमरे में बंद रखकर यातनाएं देने लगा। सेक्स पॉवर बढ़ाने की गोली खाकर करता रहा दुष्कर्म

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति की इस हरकत के बाद उसने उससे दूरी बनाने की कोशिश की। ऐसे में पति सेक्स पॉवर बढ़ाने की गोलियां खाकर दुष्कर्म करने लगा। मेरी उसने कई बार ऐसा किया। जिससे उसे बहुत पीड़ा होती थी, लेकिन आरोपी को उसे परेशान और रोता देख मजा आता था।

दूसरी लड़कियों से हैं संबंध

पीड़िता को पता चला कि उसके पति के दूसरी लड़कियों से भी संबंध हैं। इसके बाद पति का अत्याचार और बढ़ गया। उनसे मोबाइल ले लिया और मायके में बात कराना बंद कर दिया। उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखने लगा। कुछ कहती तो पीटता था। एक दिन मौका मिला तो वहां से भागकर पिता के घर ग्वालियर आ गई। सास-ससुर ने पीटा, रिश्ता तोड़ा

जब मैं शिकायत करने अपने माता-पिता के साथ ससुराल गई तो सास-ससुर से हमें मारकर घर से भगा दिया। हमने फिर भी रिश्ता बचाने का प्रयास किया। 28 अगस्त को हमने आखिरी बार उसने बात की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद हमने केस करने का मन बनाया और वकील से राय लेने के बाद रविवार शाम को केस दर्ज करवाया। सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटनाक्रम मंदसौर जिले का होने पर केस डायरी वहां भेज दी गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });