KHABAR:- कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो ने नया बाजार भोजु चौराहे पर पटाखे फोड़ मिठाई खिला मनाया भाजपा की जीत का जश्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS December 4, 2023, 2:05 pm Technology

नीमच-कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस हुसैन पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में नया बाजार स्थित भौजु चौराहे पर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की पूर्ण बहुमत से हुई जीत व नीमच विधानसभा की तीनों सीटों पर निरंतर अजय बढ़त के साथ फिर एक बार और नीमच जिले में कमल का फूल खिलने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं के द्वारा पटाखे फोड़ एक दूसरे को मिठाई खिला मुंह मीठा कर भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया इस अवसर पर समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी ने बताया कि भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश के यशस्वी माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा निकाली गईं जन हितेषी योजना,लाडली बहना योजना से लाभान्वित सभी मातृशक्तियों,लाडली बहनाओ ने सिद्ध कर दिया कि भाजपा सरकार के अलावा देश की जनता को लाभ कोई भी सरकार नहीं पहुंचा सकती विधानसभा की जीत के बाद भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में भी देश की मातृशक्तियां व देश की जनता भाजपा को वोट कर भाजपा की सरकार बनाएगी और देश के विकासवादी,विकासशील नेता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सिर फिर से प्रधानमंत्री की ताजपोसी कर देशहित में एक सर्वधर्म प्रेमी प्रभावशाली नेता को अपना नेता चुन देश का प्रधानमंत्री बनाएगी साथ ही नीमच विधानसभा की तीनों सीटो की जीत में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार का एक अच्छा नेतृत्व रहा है जिन्होंने निरंतर जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर नए मतदाता, मातृशक्तियों एवं बुजुर्ग व युवा लोगों को भाजपा के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की समस्त जनकल्याणकारी व जनहितैषी योजनाओं की जानकारी से अवगत करा लांभनवित कर मतदाताओं को भाजपा के प्रति समय-समय पर सजग व जागरुक कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जिसका नतीजा आज हम नीमच विधानसभा की तीनों सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा का परचम लहराया है! इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी, जिला सचिव मोहम्मद शफीक कुरैशी, नगर मंत्री मोहम्मद हुसैन बोहरा, नगर संगठन मंत्री अजीज भाई बोहरा, दिनेश सोनकर,पुर्व वार्ड अध्यक्ष निर्भय (भुरा) बनोधा, मनोज नरेला, भूरा कौशल, राजू ढोली, अक्कू चाय, मुकेश जोहरी,उमेश बनोधा,मनीष बनोधा, मिथुन राठौर,बबलू यादव (ढोल सम्राट), गोपाल सोनकर व सभी भाजपा साथीगण उपस्थित रहे!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });