नीमचI भारतीय जनता पार्टी में युवाओं को मौका दिय जा रहा है,पार्टी नये युवाओं को मौका देकर संगठन को और मजबूत कर नइ दिशा देने का काम कर रही हैI भाजपा युवा मोर्चा में रवि नागदा को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं,और उन्हें भाद्वामता मंडल की जिम्मेदारी दी गई हैIश्री नागदा ने कहा हें की वे पार्टी के बताये मार्गो पर चलते हुए संगठन के हित में कार्य करेंगेI