नीमच।मारवाड़ और पूरे राजस्थान में अपनी धाक और पहचान बनाने वाले राजस्थान के अति लोकप्रिय छात्र नेता जेएनवीयू जोधपुर के निवृतमान अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी (रवसा) के चलदू आगमन पर पूर्व बीजेपी मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी एडवोकेट,सरपंच महेंद्र सिंह शक्तावत,बीजेपी मण्डल महामंत्री शुभम शर्मा, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह शक्तावत,नवीन खारोल,रविन्द्र पाटीदार सहित युवा राजपूत सरदारों ने राजमार्ग पर पुष्पहारों से स्वागत कर उनसे चर्चा की।