KHABAR:- मालवीय बलाई समाज कुकड़ेश्वर का नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ, पढ़े खबर

MP44NEWS January 6, 2024, 2:10 pm Technology

कुकड़ेश्वर। राजू पटेल कुकड़ेश्वर अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज के तत्वाधान में कुकड़ेश्वर खाखर देव मंदिर पर नव वर्ष मिलन समारोह आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुकड़ेश्वर मालवीय बलाई समाज नगर की कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष राधेश्याम सियार की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची, जिला प्रभारी गुड्डू भाई मालवीय, महासचिव माखनलाल पंचोली मनासा, मनासा तहसील अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर, युवा संगठन तहसील अध्यक्ष दिनेश मालवीय खड़ी खुर्द, युवा संगठन जिला सचिव विनोद मालवीय लोड़किया के विशेष आतिथ्य में सर्वानुमति से किया गया। कुकड़ेश्वर जूना शेषा अवतार मंदिर पर अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज का नव वर्ष मिलन समारोह एवं सामाजिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मती से नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी शांतिलाल खींची, संरक्षक मथुरालाल बिलोदिया, मथुरालाल बिलोदिया, अध्यक्ष मदन मौर्य, उपाध्यक्ष कैलाश मालवीय छात्रावास,चौथमल खींची, कोषाध्यक्ष बलवंत खींची पूर्व पार्षद, सचिव रामगोपाल बिलोदिया, सहसचिव प्रकाश बिलोदिया, महामंत्री राधेश्याम बिलोदिया, मनोज खींची, हीरालाल बागोरिया, महासचिव राजेंद्र बिलोदिया, देवेंद्र खींची प्रवक्ता कुंदन खींची, प्रचार मंत्री अम्रत बिलोदिया, ओमप्रकाश खींची, मेघराज बिलोदिया, संगठन मंत्री कारुलाल खींची, दशरथ खींची, सलाहकार पुर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची, मार्गदर्शक बंशीलाल खींची, चंद्रप्रकाश खिंची को बनाया गया। इसी प्रकार अखिल भारतीय मालवीय समाज महिला संगठन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी ममता मोर्य, संरक्षक उषा बिलोदिया, निर्मला बिलोदिया अध्यक्ष अनीता खिंची ,उपाध्यक्ष यशोदा बागोरिया, रानू बिलोदिया, विष्णा खींची, कोषाध्यक्ष यशोदा खींची, सचिव कला बिलोदिया, सहसचिव मोनिका मौर्य, महामंत्री बालीबाई खींची, महासचिव रामकन्या मालवीय, प्रवक्ता रीना खींची, प्रचार मंत्री शांति बिलोदिया, मोना खींची, पूजा खींची, संगठन मंत्री सरिता खींची, मंजू खींची सलाहकार कल खींची, कलाबाई बिलोदिया मार्गदर्शन ज्योति बिलोदिया, रानी खींची को बनाया गया। अखिल भारतीय मालवीय समाज युवा संगठन कार्यकारिणी गठन किया गया। जिसमें प्रभारी महेश खींची अध्यापक, संरक्षक मुकेश बागोरिया पार्षद, अध्यक्ष रवि बिलोदिया, उपाध्यक्ष प्रकाश बिलोदिया,राकेश खींची, कोषाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, सचिव करण बिलोदिया, सहसचिव हेमंत बिलोदिया, महामंत्री कमलेश खींची, दीपक बागोरिया, महासचिव योगेंद्र बिलोदिया, चीकू खींची, प्रवक्ता यश मौर्य वकील साहब, प्रचार मंत्री ईश्वर बिलोदिया, रवि खींची, संगठन मंत्री राजेंद्र बिलोदिया, सलाहकार संदीप बिलोदिया, रिंकू खींची, मार्गदर्शन कमलेश किसी भी परिवार में कम उम्र नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन पर पुर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची के द्वारा किया गया एवं आभार अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज मनासा तहसील अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर के द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });