KHABAR:- पंजाबी समाज की कार्यकारणी का विस्तार लोहड़ी पर प्रतिभा सम्मान समारोह रक्तदान शिविर एवं शोभा यात्रा का होगा आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS January 7, 2024, 12:34 pm Technology

पंजाबी समाज की कार्यकारणी का विस्तार लोहड़ी पर प्रतिभा सम्मान समारोह रक्तदान शिविर एवं शोभा यात्रा का होगा आयोजन 13 जनवरी को आने वाले लोहड़ी पर्व को लेकर रावतभाटा पंजाबी समाज की एक बैठक श्री राम धर्मशाला मैं रखी गई थी जिसमें सर्व सहमति से लोहड़ी के त्यौहार के मौके पर समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा शोभायात्रा निकाली जाएगी समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा एवं लोहड़ी का कार्यक्रम किया जाएगा पंजाबी समाज के अध्यक्ष बालकिशन गुलाटी ने बताया कि शनिवार को बैठक में सर्व सहमति से समाज की कार्यकारिणी में वरिष्ठ संरक्षक बनाए गए जिसमें रामलाल मलिक हेमराज वधवा राधेश्याम अरोड़ा बलदेव वधवा पूरण कुमार वधवा भीमसेन अरोड़ा रामलाल माटा श्याम सुंदर वधवा गिरधारीलाल वधवा श्यामलाल छाबड़ा रमेश कुमार गुलाटी बलदेव माटा राजकुमार वधवा अशोक वधवा मोजी मलिक बाबा आदि लोग शामिल किए गए जल्दी कार्य करने का भी विस्तार किया जाएगा इस मौके पर सुरेश छाबड़ा हरिश वधवा पंडित गुलशन शर्मा विकास अरोड़ा मनोज मलिक विजय अरोड़ा विनय गुलाटी जोगेंद्र वधवा तिलक अरोड़ा संजय छाबड़ा अशोक छाबड़ा मनोज छाबड़ा जगदीश छाबड़ा मनोज खन्ना चंदर मालिक दीनू मालिक मनोज अरोरा तरुण छाबड़ा चंदन वधवा हनी छाबड़ा सिद्धार्थ वधवा मुकेश छाबड़ा चंद्रप्रकाश मालिक नीरज ककड अशोक छाबड़ा किशोरी लाल वधवा विकास वधवा आदि समाज बंधु मौजूद थे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });