KHABAR:- यादव महासभा ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिवस, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 24, 2024, 1:29 pm Technology

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देश दुनिया में भव्यता के साथ दीपावली के रूप में मनाया गया, उसी कड़ी में नीमच कैंट यादव महासभा के पदाधिकारी भी शामिल रहे । यादव महासभा के पदाधिकारीयो ने समाज जनों के बीच श्री सत्यनारायण मंदिर यादव मंडी नीमच कैंट मूलचंद मार्ग पर बड़े ही हर्ष उल्लास और भव्यता के साथ श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया । जानकारी देते हुए यादव महासभा के महासचिव पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि समाजजन सहित पदाधिकारीयों को बीते कई दिनों से इस दिन का इंतजार था, तैयारी की जा रही थी 22 जनवरी की सुबह सभी महासभा पदाधिकारी एकत्रित हुए, अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन को लाइव देखा पश्चात एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की, दोपहर में यादव मंडी अंबेडकर कॉलोनी और नई आबादी स्थित समाज जनों के घरों पर दिपक वितरित किए गए और उनसे अनुरोध किया गया कि इन दीपक को वह यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर पर लेकर आएं, ताकि सामाजिक मंदिर पर राम मय वातावरण बनाया जा सके, शाम को बड़ी संख्या में समाज जन दीपक लेकर पहुंचे, पश्चात भव्य आरती की गई और मंदिर के सामने सभी ने मिलकर जमकर आतिशबाजी की, मंदिर पर दर्शन करने आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को मिठाई और प्रसादी भेंट की गई, देर शाम तक आयोजन चला। इस दौरान यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा, महासभा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुंगर, रामदयाल व्यास लाला, इंदर जयंत, सोनू हरित, विनोद प्लास, कोषाध्यक्ष यशवंत बख्तरिया, मुख्य प्रवक्ता रवि गोयल, महासचिव पुष्कर चौहान, सचिव विकास भरंग, सहसचिव - मनीष जयंत, संगठन महामंत्री तेजू व्यास, संगठन महामंत्री विजय जोहरी, आयोजन प्रमुख नरेश भरंग, सुधीर सागर, प्रसादी संयोजक प्रदीप वरुण, मंच संयोजक सुरेश सागर, संस्कृतिक संयोजक मोहित प्लास, व्यवस्था प्रमुख सुरेश प्लास, व्यायाम शाला अध्यक्ष मुकेश पारुआ, सह प्रवक्ता भास्कर मौर्य, उत्सव समिति उपाध्यक्ष सूरज राजोरिया, सचिव दिनेश चौहान, सह सचिव पीयूष कणिक, कोषाध्यक्ष सूरज खुआर, प्रचार मंत्री नितेश सगर, कार्यालय मंत्री कमल खेर, मीडिया प्रभारी आदित्य भरंग, चल समारोह संयोजक नवीन यादव, युवा सभा उपाध्यक्ष प्रीतम सागर, अभिषेक भरंग- उपाध्यक्ष, सचिव विकास हरित, अमन भरंग, सह सचिव शिव व्यास, अक्षय जयंत, प्रचार मंत्री विशाल मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश सागर एवं यादव महासभा नीमच केंट कार्यकारणी के समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });