BIG_NEWS : मंदसौर कोतवाली पुलिस की रडार पर आया नीमच का सटोरिया किंग पीयूष मलासिया, करोड़ो का आसामी है कुख्यात पीयूष, मंदसौर पुलिस को चिंदी चोरी मामले मे तलाश, अगर बैठ जाए जांच, तो होंगे कई चोकाने वाले खुलासे

MP 44 NEWS September 27, 2022, 8:15 pm Technology

मंदसौर। शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे क्रिकेट के सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अमले में 3 आरोपी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 16 हजार 600 रुपए सट्टे के हिसाब की डायरी मोबाइल फोन और अन्य उपकरण जब्त हुए है। कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि बीती रात पुलिस को क्रिकेट सट्टा संचालन की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अभिनंदन कॉलोनी के 500 क्वाटर टिगरिया और कालाखेत इलाके में दबिश देते हुए मौके से क्रिकेट सट्टा संचालित करते हुए तीन आरोपी भूरा उर्फ नदीम पिता शकील खां (32) निवासी शिव मंदिर के पास अभिनंदन नगर क्षेत्र से भूरा उर्फ नदीम पिता शकील खां उम्र 32 साल निवासी शिव मंदिर के पास अभिनंदन नगर मंदसौर को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से 8600 रूपये नगदी और इसके पास से मिली डायरी में 6 लाख 20 हजार रूपये का सटटा और मोबाईल फोन में 74 लाख 87 हजार 600 रूपये का हिसाब किताब पाया गया। साथ ही अन्य प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी राकेश चौधरी पिता कन्हैयालाल चौधरी उम्र 33 साल निवासी सांई मंदिर अभिनंदन नगर मेन मंदसौर और नासिर हुसैन उर्फ पीटर पिता शाकिर हुसैन अंसारी निवासी अंसारी मोहल्ला खिलचीपुरा मंदसौर को गिरफ्तार किया जाकर नगदी 8000 रूपये नगदी और इनके पास से मिली डायरी में 6 लाख रूपये और मोबाईल फोन में 13 लाख 20 हजार रूपये का हिसाब किताब पाया गया है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि अकबर मुल्तानी और सतीश रोचवानी, मोनू उर्फ आमिर अली, सतनाम सिंह, पीयूष मलासिया नीमच भी क्रिकेट सट्टे में सहयोगी साथी है। पुलिस ने मामले में इन पांचों को भी आरोपी बनाया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });