चीता खेड़ा जीरन थाना क्षेत्र के घमंडी जागीर से शनिवार प्रातः 10:00 बजे से विवाहिता अपने 8 वर्ष के बच्चे के साथ हुई लापता मिली जानकारी अनुसार घंटी जागीर के रहने वाले सरवन लाल की पत्नी गंगाबाई उम्र 22 वर्ष शनिवार को प्रातः 10:00 बजे अपने घर छोड़ मजदूरी के लिए गया था जब शाम को लूटा तो घर पर पत्नी को बच्चा नहीं मिला जब इसकी जानकारी आस-पड़ोस ससुराल पक्ष को दी गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की तभी सरवन लाल ने अपने स्रोतों से जानकारी जुटाई किंतु कहीं पर भी पत्नी का सुराग नहीं मिला तब संबंधित थाना क्षेत्र जीरन में सरवन लाल द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थाना जीरन से प्राप्त जानकारी अनुसार गुमशुदगी दर्ज कि जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया