KHABAR:- समाजसेवी "आयरन लेडी" नाम से विख्यातमती स्नेहलता विजय शर्मा का काठमांडू (नेपाल) मे शिरोमणी अवार्ड से होगा सम्मान, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 29, 2024, 3:36 pm Technology

नीमच अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस 8मार्च को आयरन लेडी अवार्ड से सम्मानीत समाज सेवीका मती स्नेहलता विजय शर्मा को अंतरराष्ट्रिय महिला शक्ति शिरोमणी अवार्ड के लिये आमंत्रित किया गया है आपको बता दे कि मती शर्मा ब्राम्हण समाज ऐवं राजनिती मे सक्रियता से अपनी भुमीका निभाती हुयी आई है विगत 16 वर्षो से समाजसेवा में अग्रणी भुमीका नीभा रही है ,महिला सुरक्षा की बात हो निःशुल्क मार्शल आर्ट केम्प लगवाना , चाहे पर्यावरण की बात हो निःशुल्क पौधे वितरण करना हो या स्वच्छता अभीयान जन जागरण की बात हो कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह ना करते हुये सेवा कार्य मे आगे रही जनता के हितो की लडाईया बेख़ौफ होकर लडना राजनिती से ऊपर उठकर हर धर्म के लोगो की सहायता हेतु तत्पर रहना आपको बता दे की 16वर्षो में अनेक पुरष्कार प्राप्त कर चुकी है शर्मा आयरन लेडी अवार्ड, प्रियदर्शनी अवार्ड, आईकॉन अवार्ड,विंरागना झांसी की रानी अवार्ड जीला कलेक्टर से लेकर प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रिय स्तर तक सम्मान प्राप्त किया मती शर्मा के परिवार जन और समर्थकों मे अती उत्साह है सबका यही कहना है नीमच जीले के साथ समाज का गौरव है शर्मा!!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });