KHABAR:- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, जेपी नड्डाजी, अमित शाह जी आदि भाजपा के सभी शीर्ष नेतृत्व ने देश के व्यापारियों का महत्व जानते हुए, पढ़े खबर

MP44 NEWS March 4, 2024, 5:44 pm Technology

उन का सम्मान करते हुए, देश में व्यापारियों का चेहरा, प्रवीण खंडेलवालजी को देश के सबसे बड़े व्यापारी क्षेत्र, चांदनी चौक की लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और सभी व्यापारियों कि अब जवाबदारी आ जाती है कि हम इस निर्णय का सम्मान करें। प्रवीणजी को प्रचंड बहुमत से विजयी करें। हम सब के नजदीक, पास, दूर के सभी रिश्तेदार और व्यापारिक संबंध जो हमारे दिल्ली में है, मेरा सभी से हाथ जोड़कर???? निवेदन है कि हमारे जितने भी जान पहचान वाले, चाहे व्यक्तिगत, पारिवारिक या व्यापारीक जो दिल्ली में है, उनकी सूची बनाकर फोन नंबर के साथ हमें भेज देवें। हम आपके नाम से, हम उनका मतदान मांगने का प्रयास करें। आप सब से भी अनुरोध है कि जितने भी मिलने वाले दिल्ली में है आप उन्हें आप बार-बार फोन करके यह बता दीजिए की वह स्वयं का, परिवार का, इष्ट मित्रों का और सभी जान पहचान वालों का मत भाजपा को ही डालें। अब नहीं तो कभी नहीं। प्रवीण जी प्रचंड बहुमत से जीतते हैं तो आगे बाकी व्यापारियों को भी टिकट मिलने के रास्ते खुल जाएंगे। लोकसभा के साथ-साथ हर राज्य की विधानसभा में भी हमारे भाई बहन हमें नजर आने लगेंगे। कैट टीम

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });