KHABAR : सिखवाल ब्राह्मण विकास समिति ने संत राधेश्याम सुखवाल का सम्मान कर लिया आशीर्वाद, पढ़े खबर

MP44NEWS March 28, 2024, 6:50 pm Technology

नीमच, सिखवाल ब्राह्मण विकास समिति नीमच पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा बघाना धाम बालाजी में लावण्या ग्रुप एवं जय गणेश परिवार द्वारा विश्व सनातन हिंदू रक्षा संघ के घर-घर तुलसी शालिग्राम महा अभियान के अंतर्गत आयोजित तुलसी विवाह व भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित कर रहे संत श्याम सुखवाल का गौ माता की प्रति प्रदान कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया।इस अवसर पर अपेक्षा शर्मा, लक्ष्मी पांडेय, प्रीति पांडेय, नीता कविश्वर, दिनेश शर्मा, प्रमोद पांडिया, ओम पांडिया, मीना पांडे ,चंद पांडया ,पूजा व्यास, सरोज शर्मा, कैलाश पाण्डया, अंशुल कवीश्वर, सहित विभिन्न समाज जन उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });