KHABAR:- नागदा मेनारिया समाज के कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न, जगदीश मेनारिया अध्यक्ष निर्वाचित, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 25, 2024, 11:32 am Technology

नीमच , नागदा मेनारिया समाज छावनी की साधारण सभा परशुराम मंदिर पर बैठक संपन्न हुई जिसमें सत्र 2024 से 2026 तक की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन को लेकर समाज के सभी सदस्यों के सपरिवार बैठक एव स्नेहभोज का आयोजन किया गया समाज जनो द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना एवं भोग लगाया गया ।साधारण सभा की बैठक मे दो वर्षो हेतु सर्वानुमति से कार्यकारिणी में निन्म सदस्यो को निर्वचित किया गया । जिसमें अध्यक्ष जगदीश मेनारिया,उपाध्यक्ष अनिल व्यास, सचिव दीपक नागदा, कोषाध्यक्ष सागर नागदा, सहसचिव सुभाष शर्मा तथा कार्य कारणी सदस्य राजू नागदा, लक्ष्मीलाल नागदा, मंगल जोशी व अरुण शर्मा का निर्वाचन किया गया। कार्यकारणी गठन उपरान्त नवीन कार्यकारणी का स्वागत सम्मान किया गया एवं समाज के बच्चों की विशिष्ट उपलब्धियों पर बच्चों तथा माता पिता का अभिनन्दन किया एवं सभी समाज जानो ने परिवार सहित सहभागिता निभाई। इस अवसर पर समाज विकास की विभिन्न कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। का कार्यक्रम का संचालन सुभाष शर्मा ने किया तथा आभार पूर्व अध्यक्ष ललीत नागदा ने व्यक्त किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });