KHABAR : मंदसौर संसदीय क्षेत्र से सुधीर गुप्ता को 5 लाख से भी अधिक मतों से जीतने का जनता ने लिया संकल्प,पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 7, 2024, 8:40 pm Technology

आज नगर परिषद रतनगढ़ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनके साथ ग्राम पंचायत जाट हनुमान डूंगरी कुतली आदिवासी ग्राम अमरर्तिया एवं माता का खेड़ा ग्रामों का दौरा किया एवं क्षेत्र की जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए तीसरी बार लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता जी की विजय का संकल्प दिलाया इस अवसर पर ओम प्रकाश मूंदड़ा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चंद्र सोनी, cm.बंजारा, शक्ति केंद्र प्रमुख प्रहलाद गुर्जर भागीरथ गुर्जर विष्णु बैरागी शंभू लाल गुर्जर नवलपुरा गिरवर रेबारी लालपुर कमल बैरागी जाट रामकुमार धाकड़ पूर्व जनपद सदस्य जाट गोपाल पाराशर जाट अंबालाल धाकड़ त्रिपुरा प्यार की भूल अमर्तिया प्रकाश सुथार सत्यनारायण सुथार नंद जी भील कीरता , लाल जी मंडोवर जाट त्रिलोक सिंह सरदार चुन्नीलाल धाकड़ श्रीपुरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एवं मातृशक्ति अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं सभी वर्गों के लोगों ने भाजपा के विजय का संकल्प लेते हुए आने वाली 13 तारीख को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर क्षेत्र की लाडले सांसद सुधीर जी गुप्ता को तीसरी बार एवं अबकी बार 400 पार सीटों को जीतने का संकल्प लिया इस अवसर पर सभी लोगों का भाजपा की कमल छाप टोपी एवं दुपट्टा पहन कर विजय का संकल्प दिलाया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });