BIG NEWS : पूर्व विधायक जाजू ने सांसद जोशी की कार्यवाही पर उठाए सवाल, अदने शख़्स पर थप्पड़ मारने को नौटंकी कहा, एमपी 44 न्यूज़ पर जारी किया अपना "सोशल" संदेश, भ्रष्टाचार पर पूरी मोदी सरकार को घेरा, किसानो के शोषण की कही बात

MP 44 NEWS November 4, 2022, 11:03 am Technology

नीमच। अफ़ीम पट्टे देने के लिये रिश्वत की माँग पर और सांसद जोशी की तथाकथित कार्यवाही का विडीयो वाईरल हो रहा हैं तथाकथित सुचिता और पारदर्शिता की बात करने वाली मोदीजी की सरकार में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा हैं अफ़ीमउत्पाक किसानो का हर स्तर पर शोषण किया जा रहा हैं .ज़िम्मेदार जनप्रतिंधि नौटंकी कर रहे हैं और अपनी छवि को बचाने का प्रयास कर रहे हैं . बाक़ी के जनप्रतिनिधियों तो इस किसानो के शोषण और लूट को मूक दर्शक बन कर अपनी स्वार्थपूर्ति कर रहे है सांसद एक ज़िम्मेदार पद पर है केवल दिखाने के लिये जिस तरह की कार्यवाही की हैं क्या उससे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण हो जायेगा और अफ़ीमउत्पादक किसानो का शोषण समाप्त हो जायेगा . कार्यवाही करना थी तो बक़ायदा क़ानून कार्यवाही करनी चाहिये कारण सबको स्पष्ट हैं कि एक अदना सा मुखिया बग़ैर किसी संरक्षण के और वरिष्ठ अधिकारी की मिली भगत से इस कार्य को अंजाम नही दे सकता हैं भ्रष्टाचार की पूरी चेन हैं उस पर कोई कार्यवाही नही होना क्या दर्शाता है यह तभी सम्भव था जब भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्ति की गिरफ़्तारी के बाद गहन जाँच कर भ्रष्टाचार और उगाई में जिन लोग़ो का संलिपता हैं उन सब पर क़ानून सम्मत कार्यवाही होना चाहिये . दुर्भाग्य है कि सांसद जी का कोई वक्तव्य या आगे क्या क़ानूनी कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये उसकी सार्वजनिक जानकारी अभी तक देखने में नही आई हैं . सांसद जी से अनुरोध हैं कि अफ़ीम पट्टों के नाम पर किसानो के शोषण करने वाले तथाकथित गिरोह को क़ानून सम्मत कार्यवाही तुरंत करवाएँगे कहाँ हैं पक्ष के वे किसान नेता जो अफ़ीम निति का श्रेय लेने के साथ अफ़ीम उत्पादक किसानो की लड़ाई को लड़ने का दावा करते हैं क्या वे सक्षम न्यायालय में जनहित याचिका लगा कर आने वाले समय में सिस्टम में बदलाव करवा कर कृषकों को रहात दिलवाएँगे और भ्रष्टाचार करने वालो को दंड दिलवाएँगे ..?

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });