भारतीय सेवा की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी एक घोष टोली होती है जो समय-समय पर प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षित कार्यकर्ता समय-समय पर प्रशिक्षण लेने का कार्य करते हैं वही मालवा प्रांत का प्रांतीय घोष वर्ग सुवासरा में 10 दिवसीय संपन्न हुआ जिसमें प्रांत के 28 जिले से 113 शिक्षक स्वयंसेवक उपस्थित हुए जिनके द्वारा घोष का वादन किया गया
एवं दसवे दिन सुवासरा मैं प्रकट कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संत दिव्येश राम जी राम स्नेही राम स्नेही संप्रदाय शाहपुरा मुख्य वक्त विनीत जी नवाते प्रांत कार्यवाह ख़ड संघ चालक मांगीलाल जी मैहर वर्ग कार्यवाहक आशुतोष जी शर्मा की उपस्थिति रहे जहां स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर से कदमताल करते हुए जिनिंग फैक्ट्री सुवासरा पहुंचे जहां अनुशासन का परिचय दियाl