KHABAR : स्विमफ्लाई नीमच नगर पालिका पूल खिलाड़ियों का नतीजा 100 %, पढ़े खबर

MP44NEWS May 31, 2024, 6:59 pm Technology

नीमच-जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता मे स्विमफ़्लाय स्पोर्ट्स नगर पालिका पूल के सभी खिलाड़ियों को छप्पड़ फाड़ कर मिले मैडल । अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सिद्धांत सिंह गोपाल सिंह जादौन सीनियर ग्रुप मे 05 गोल्ड मैडल , राष्ट्रीय पदक विजेता कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल ग्रुप 1 मे 5 गोल्ड मैडल, राष्ट्रीय पदक विजेता शुभम ललित यादव ग्रुप सीनियर मे 4 गोल्ड मैडल 1 सिल्वर मैडल , नेशनल प्लेयर नीलेश अनिल घावरी ग्रुप सीनियर मे 4 गोल्ड एवं 1 सिल्वर मैडल , आयुष सुनील गौड़ ग्रुप सीनियर मे 02 गोल्ड मैडल, आरव शर्मा वीरेंद्र शर्मा ग्रुप 1 मे 5 गोल्ड मैडल, पृथ्वीराज सिंह गजेंद्र सिंह हरोड़ ग्रुप 1 मे 5 गोल्ड , आरुष गोदावत पिता आशीष गोदावत ग्रुप 2 में 4 गोल्ड 2 सिल्वर आयुष सुनील शर्मा ग्रुप 01 मे 5 गोल्ड मैडल , स्तुति अग्रवाल पिता डा मनीष चमडिया ग्रुप 2 मे 5 गोल्ड मैडल , रुद्रांशी पिता संजय गेहलोत ग्रुप 2 मे 4 गोल्ड _1 सिल्वर मैडल, विकास पिता देवीसिंह जाटव ग्रुप 2- मे 5 गोल्ड मैडल , लक्ष्य तेजप्रकाश धारवाल ग्रुप 3 - 5 गोल्ड मैडल , वनिष्का चतुर्वेदी पिता मुकेश चतुर्वेदी ग्रुप 2 मे 5 गोल्ड मैडल् , जितिका पिता राजेंद्र यादव् ग्रुप 2 मे 2 गोल्ड 2 सिल्वर मैडल, सुनिधि पिता सुधीर वालुजकर 2 गोल्ड 3 सिल्वर मैडल, अस्मी पिता मयंक कटारिया 2 गोल्ड 3 सिल्वर , भव्या गोदावत पिता आशीष गोदावत ग्रुप 3 में 2 गोल्ड 3 सिल्वर , प्रथा पिता गजेंद्र हरोड़ ग्रुप 1 मे 3 गोल्ड , 2 सिल्वर, आस्था जोशी पिता नरेश जोशी ग्रुप 1 मे 5 गोल्ड , गर्व गंगवानी महेश गंगवानी 1 गोल्ड ,3 सिल्वर , सृष्टि पिता गोपाल पोरवाल 2 गोल्ड 2 सिल्वर मैडल , सुशील अनिल तायडे 2 गोल्ड 3 सिल्वर मैडल , कनिष्का पिता संजय गहलोत ग्रुप 3 मे 5 गोल्ड, रिधि राठौर पिता डॉ मयंक राठौर ग्रुप- 3. एक गोल्ड दो सिल्वर , तृषा पिता अभिषेक शर्मा ग्रुप _3 मे 3 गोल्ड 1सिल्वर्,, शिवांश चतुर्वेदी पिता मुकेश चतुर्वेदी ग्रुप 3 मे 4 गोल्ड 1 सिल्वर , अभिषेक जाटव ग्रुप 3 मे_2 सिल्वर अनुज मोहिल पुत्र दिनेश मोहिल 1 गोल्ड 2 सिल्वर , अवनी पिता दर्शन शर्मा 1 गोल्ड 3 सिल्वर , , इशिका पिता मनोज फुलवारी ग्रुप 3 मे 1 गोल्ड 2 सिल्वर , अक्षिता जिंदानी 01 सिल्वर , प्रतीक अहीर पिता विनय अहीर 2 गोल्ड 1सिल्वर् , हेमंत पिता रतन माली 3 सिल्वर मैडल , धीरेंद्र पिता हरिप्रसाद गेहलोत सीनियर - 02 सिल्वर, नितेश शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा ग्रुप सीनियर - 02 सिल्वर विशाल शर्मा पिता रामचंद्र शर्मा सीनियर - 02 सिल्वर , मयंक राठौर पिता नन्दलाल राठौर सीनियर मे 2 सिल्वर , प्रांशु जिंदानी 5 ब्रॉनज़ , , इन खिलाड़ियों को निखारने की भूमिका न पा के कोच नीलेश घावरी ,आयुष गौड़ ,सुधा सोलंकी ,अभिषेक अहीर एवं रोहित अहीर शानदार रही । यह जानकारी देते हुए टीम मोटिवेशन कोच राकेश कोठरी ने बताया की इस रिजल्ट के पीछे न पा पूल पर प्रेक्टिस कर रहे खिलाड़ियों के पेरेंट्स की भूमिका भी महत्वपूर्ण है । जो अपने बच्चो को सुबह _5 से 8 बजे और शाम 4.30 से 8 तक साल भर प्रेक्टिस के लिए मोटिवेट करते है और पढ़ाई के साथ खेल और स्वास्थ का भी ख्याल रखते है । चयनित टीम म प्र तैराकी प्रतियोगिता गवालियर 10 से 13 जून मे दिखाएगी अपना दम ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });