KHABAR:- हमें अपने खाना पानी की चिंता करने से पहले पंछियों के दाना पानी की व्यवस्था की चिंता करना चाहिए, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 5, 2024, 12:12 pm Technology

कुकड़ेश्वर नगर के राजाधिराज सहस्त्र मुकेश्वर भोलेनाथ का सबसे बड़ा तालाब एक समय ऐसा भी देखने को मिलता है तालाब हमेशा लबालब भरा रहता है लेकिन इस बार कम बारिश होने की वजह से तालाब में पानी नहीं रहने की वजह से बेजुबान पंछी पक्षी पानी के बूंद बूंद के लिए तरसने लगे जागरूक पत्रकार राजेंद्र पटेल ने नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार जी से विशेष आग्रह करने पर उनके द्वारा तालाब के अंदर पंछियों को पानी पिलाने की व्यवस्था करने पर नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार एवं नगर परिषद के अध्यक्ष महोदया उर्मिला महेंद्र पटवा की सराहना की जा रही हैमध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जागरूक पत्रकार राजेंद्र पटेल भीषण गर्मी के दौरान बड़े तालाब में बेजुबान पक्षियों के दाना पानी के लिए पानी का टैंकर लेकर नगर परिषद के कर्मचारी शौकीन एवं पटेल ने अपने हाथों से पानी का टैंकर तालाब में खाली किया ऐसा लग रहा था कि बिन पानी के मछली तड़प रही थी और जैसे ही मछली को पानी मिला एक थम से राहत मिली बेजुबान पंछियों ने राहत की सांस ली पटेल ने कहा हमें अपने खाना पानी की चिंता करने से पहले पंछियों के दाना पानी की व्यवस्था करने की चिंता करना चाहिए बाकी चिंता भो लेनाथ के भरोसे छोड़ दो

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });