KHABAR : सीतामऊ पुलिस द्वारा 5000 रुपये का फरार ईनामी बदमाश विजय बागरी को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 28, 2024, 6:33 pm Technology

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार/ ईनामी /स्थायी वारंटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को फरार/ ईनामी /स्थायी वारंटीयो की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो आज दिनांक 28.06.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील, एसडीओपी सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक मोहन मालवीय के नेतृत्व मे गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया जिस पर से गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुऐ थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 601/22 धारा 363 , 366 , 376(1) , 376 (2) एन भादवि व 5एल/6 , 5जे(ii) /6 पाँक्सो एक्ट मे विगत 02 वर्ष से फरार आरोपी विजय पिता सुन्दरलाल बागरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम लदुना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी करीब 02 वर्ष से फरार होने से पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा 5000 रूपये का ईनाम उद्धोषणा आदेश भी जारी किया गया था । आरोपी के विरूद्ध पूर्व भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है । सराहनीय कार्य निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि जितेन्द्र सिंह चौहान , प्रआर 375 रमेशचन्द्र खारोल , प्रआर 633 शम्भुलाल यादव , प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 640 अर्जुन माली का विशेष योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });