KHABAR : नीमच जिले में ग्राम पटेल एवं नगर पटेल भी ग्राम पंचायत में रक्त समूह प्रशिक्षण शिविर में अपना योगदान देने पहुंचे, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 28, 2024, 7:08 pm Technology

नीमच कुकड़ेश्वर नगर पटेल एवं ग्राम पटेल भी ग्राम पंचायत मे अपनी सहभागीदारी निभाने पहुंचे शिविर में कुकड़ेश्वर नगर में नीम चौक बाजार में लगा सिविर में नगर पटेल भी पहुंचे शिविर में अपनी जांच भी कार्रवाई एवं नगर वासियों को भी जांच के लिए ब्लड ग्रुप की जांच करवाने के लिए शिविर में पहुंचाएं नगर वासियो को नीमच जिले के कलेक्टर महोदय दिनेश जैन साहब के आदेशों का पालन करते हुए उक्त जानकारी मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल कुकड़ेश्वर ने अपील की थी सभी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पटेल एवं नगर पटेल नीमच जिले के कलेक्टर महोदय दिनेश जी जैन के मार्गदर्शन में जिले में 28 जून को सभी ग्राम पंचायतो में रक्त समूह प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है इन शिवीरों के माध्यम से जिले में एक लाख से अधिक लोगों का ब्लड ग्रुप जांच का लक्ष्य रखा गया है ब्लड ग्रुप जांच की गई नीम चौक बाजार के पॉइंट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एएनएम रुक्मणी पांडे आशा कार्यकर्ता मंगला मालवीय नगर परिषद कर्मचारी शिवकरण एवं सुरेश मालवीय गोपाल मालवीय मोर कमल हाडा स्टाफ के सभी कर्मचारियों ने कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार बड़ी लगन से कार्य किया एवं कलेक्टर महोदय के द्वारा जो निर्देश दिया था उस निर्देशा अनुसार सभी नगर पटेल एवं ग्राम पटेलो ने भी नगर परिषद एवं ग्राम पंचायत में एवं कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा सीएमओ कमल सिंह परमार तहसीलदार नवीन सलोत्रा एवं कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी नगर पटेल एवं नगर परिषद राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग सभी के सहयोग से शिविर सफल रहा कुकड़ेश्वर शासकीय अस्पताल के डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर बसेर के द्वारा बताया गया है हमें जो जवाबदारी सेक्टर जोन बनाए गए थे सभी के द्वारा कैंप में जिन्हें जो कार्य बताया गया उन लोगों ने अपनी जवाबदारी से कार्य किया कलेक्टर महोदय ने जो हमें टारगेट दिया और टारगेट को हम आशा करते हैं कि हमारे सभी सेक्टर अधिकारी और सभी स्वास्थ्य कर्मचारी ने सभी के सहयोग से पूरा होगा अतः सभी ग्राम पंचायत के सचिवों के साथ ग्राम पटेलो ने भी अपनी जवाबदारी निभाएं एवं अधिक से अधिक ब्लड ग्रुप की जांच करवाई गई

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });