राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथजी महराज की उज्जैन से गोरख टीला बागड़ सामाजिक समरसता यात्रा के दौरान मुकेश रडोडिया पहलवान मित्र मंडल जावद द्वारा गुरुजी के प्रथम आगमन पर जावद फटे पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बंशीलालजी रडोदिया , दिलीपजी घेंघट, प्रहलाद जी खोकर, डॉ नवीन चौहान, रमेशजी कंडारा, ओमप्रकाशजी कंडारा, मनोज खरे सोनू दावरे, रोहित नरवाले चेतन राठौर, दीपक,मनोज कंडरा अंकित कंडारा ,भेरू नायक ,अनिकेत लोट अनील अर्जियां ,सोनू कल्याण , सुभम कल्याण अधिक संख्या में समाज के युवा उपस्थित रहे