KHABAR : कुकड़ेश्वर नगर के दाता के मार मे आने जाने के रास्ते की दुर्दशा मोरम डालकर दुरुस्त किया गया, पढ़े खबर

MP44NEWS July 13, 2024, 6:04 pm Technology

कुकडेश्वर, कुकड़ेश्वर नगर परिषद ने दाता के मार में आने जाने वाले मार्ग को मोरम डालकर रास्ते को दुरुस्त किया गया नगर परिषद कुकडेश्वर ने अब तो परिषद में निर्णय प्रस्ताव भी ले लिए हैं खेतों के रास्तों पर मोरम डालकर खेत पर जाने के रास्ते को दुरुस्त किया गया ।। उसमें कुकडेश्वर का बायपास भी आ गया जो दाता का मार्ग रास्ता सबसे खराब है। यानी किसानों को जहा बरसात में आने जाने में दिक्कत हो रही थी सभी किसान पहुंच गए नगर पटेल राजेंद्र पटेल के पास पटेल ने सभी किसानों की ओर से खेतों पर जाने के रास्ते की मांग की थी है सभी किसानों ने कहा है कि किसान हतास परेशान होकर अपने मन की पीड़ा जाहिर कर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है नीमच जिले के न्यायाधीश श्री कलेक्टर महोदयश्री दिनेश जी जैन जी से सभी किसानों की ओर से दाता के मार्ग के सभी किसान नगर पटेल राजेंद्र पटेल के साथ यह मांग करतेआरहे थे महोदय हमें हमारे खेत मार्ग से जाने के रास्ते को वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रास्ते में मोहर्रम डलवा कर रास्ते को दुरुस्त करवाने की कृपा करें ताकि किसान कीचड़ का सामना ना करते हुए अपने खेत तक आ जा सके एवं परेशानी का सामना करने से वंचित रहसके महोदय आपका ध्यान इसलिए आकर्षित करवाना चाहते हैं कि परेशान हो गए हैं इसलिए आपके सामने गुहार लगाते हैं नगर परिषद के सीएमो कमल सिंह परमार जी के द्वारा कर्मचारियों द्वारा रोड का निरीक्षण करवाया जबकि इस रोड की सीमा एरिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष महोदया सोनाली उज्जवल पटवा के वार्ड के परिसीमन में आती है नगर परिषद के अध्यक्ष महोदय उर्मिला महेंद्र पटवा एवं उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा एवं पूरी नगर परिषद का बहुत-बहुत धन्यवाद मोहर्रम डलवाने का श्रेय कलेक्टर महोदय को जाता है श्री दिनेश जी जैन कलेक्टर महोदय का भी बहुत-बहुत आभार सभी किसानों की ओर से एवं हमारे कुकड़ेश्वर नगर के सभी पत्रकार साथियों का जिन्होंने पत्रकार साथी राजू पटेल के छोटे से निवेदन पर आप सभी ने इस दाता के मार्ग की बार-बार खबरें उठाकर आप सभी का खबरों का श्रेय आपको भी जाता है आप सभी की खबर का असर हुआ लेकिन रोड तो बनाना ही पड़ेगा आप सभी की मदद से ही रोड बनेगा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });