नीमच । हमारी बहु व रामेश्वर, जगदीश, सुरेश,कैलाश की भाभीजी, महेश, परेश, नीलेश, ब्रजेश, हेमंत की काकीसा, राहुल, अंकुश, पंकज, संजय, गौरव, सूर्यांश की बड़ी मम्मी, चेतन, प्रथम, अमन, प्रियम, अर्थव, अंश, हर्ष, जयेश, आरव की दादीजी एवं विनीजी खंचाजी(इंदौर) की सासूमाँ, अदम्य की नानीजी एवं अंकित की पूज्य माताजी श्रीमती सुषमादेवी नीमा(धर्मपत्नी राधेश्याम जी नीमा) का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 19/11/2022 को हो गया है।
जिसका उठावना दिनांक 21/11/2022, सोमवार को सायं 4:30 बजे CSV अग्रोहा भवन, गोमाबाई रोड़, नीमच पर रखा गया है।
----------------------------------
शोकाकुल-
गोपालकृष्ण नीमा, घनश्याम नीमा एवं समस्त नीमा परिवार नीमच।