KHABAR : जिले की सभी पंचायतों एवं सोसायटियों में आज एवं कल‍ किसानों के पंजीयन के लिए शिविर, कलेक्‍टर ने सहकारिता, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश, पढ़े खबर

MP44NEWS October 10, 2024, 6:49 pm Technology

नीमच - जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं सोसायटियों में 11 व 12 अक्‍टूबर 2024 को सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन करने हेतु शिविर आयोजित किए जाए। सहकारिता विभाग के सभी नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी गांवों का भ्रमण कर, किसानों को उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित कर, अधिकाधिक पंजीयन करवाएं। जिससे कि किसान सोयाबीन समर्थन मूल्‍य पर विक्रय कर सकें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, उप संचालक कृषि बी.एस. अर्गल, उप संचालक उद्यानिकी अतर सिह कन्‍नौजी, सहायक आयुक्‍त सहकारिता राजु डाबर एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सोयाबीन उपार्जन के लिए जिले में खरीदी केंद्रों की संख्‍या बढ़ाई जाए। किसानों के पंजीयन के लिए पंचायतों, सोसायटियों, नगरीय निकायों आदि विभिन्‍न स्‍थानों पर पंजीयन शिविर आयोजित किए जाए। इसके साथ ही नगदी में उर्वरक खरीदी के लिए रतनगढ, सिंगोली और रामपुरा में उर्वरक ब्रिकी केंद्र स्‍थापित किए जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने जिले में उर्वरक की उपलब्‍धता एवं मांग की समीक्षा भी की। बैठक में बताया गया, कि जिले में युरिया की एक रैंक इसी सप्‍ताह लग रही है। साथ ही एनपीके की भी दो रैंक आने वाली है। अक्‍टूबर माह के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। कलेक्‍टर ने रैक पाइंट से सीधे सोसायटियों में उर्वरक, परिवहन कर, पहुचाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });