KHABAR : मोहन सरकार में प्रदेश बना यूपी बिहार - इंजी नवीन कुमार अग्रवाल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 3, 2024, 12:36 pm Technology

भोपाल - मध्यप्रदेश प्रदेश में जब से भाजपा की मोहन सरकार अस्तित्व में आयी है निरंतर कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है और उसकी प्रमाणिकता है की प्रदेश में प्रतिदिन होने वाली चैन खींचने की घटनाये ,चाकूबाजी , चोरी , सायबर फ्रॉड तो रोजमर्रा क ीात है लेकिन वर्तमान में सरे आम गोलिया चलना , नशे का कारोबार चलना , महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म होना जैसी जगण्य घटनाये भी रोज अखबारों की सुर्खियों में रहती है जो अभी तक यूपी बिहार में होती रहती है लेकिन उसी तर्ज पर प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी बदतर है इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है की जब प्रदेश में सत्तापक्ष के विधायक ही सुरक्षित नहीं है और पुलिस के सामने दंडवत होकर गुंडों से बचाने की अपील कर रहे है तो प्रदेश में आम जन का क्या हाल होगा । अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी कर मोहन सरकार से सवाल किया है की क्या आपका अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है या अपराधियों में आपकी सरकार का कोई खौफ नहीं है ? अग्रवाल ने मोहन सरकार से पूछा है की जब आपके गृह जिले उज्जैन में ही एक नाबालिग बिटिया के साथ दो दिन तक दुष्कर्म होता रहा तो प्रदेश के क्या हाल होंगे और प्रदेश की बात करे तो मऊगंज में भी एक नाबालिग बिटिया के साथ जीवन रक्षक एम्बुलेंस में दुष्कर्म हुआ साथ ही एक अन्य घटना राजगढ़ में एक हॉस्पिटल में मरीज केसाथ आयी उसकी नाबालिग बिटिया के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया यह तो नाममात्र की घटनाओ का उल्लेख है ऐसी कई घटनाये है जो धरातल पर लोक लाज के कारन पुलिस और आम जन के सामने आ नहीं पाती और वर्तमान में प्रदेश में अपराधियों के होंसले इतने बुलंद हो गए है की वो कोई भी घटना अंजाम देने में चूकते नहीं है और लगता है अब मध्यप्रदेश में भी यूपी बिहार की तरह जंगलराज आ गया है जिसकी बानगी है की प्रदेश में निरंतर महिलाओ के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी , चाकूबाजी, शराब माफिया का गुंडाराज , नशे के कारोबार का बेखौफ सञ्चालन, हत्या , डकैती ,चाकूबाजी , तलवारबाजी ,महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी अनगिनत घटना में निरन्तर प्रदेश में बढ़ोतरी हो रही है और बढ़ते अपराधों से लगता है की मोहन सरकार आँख मूंदकर कुम्भकर्णी नींद सो रही है। और अपराधी बेखौफ अपराधिक घटनाओ को अंजाम देरहे है। आपराधिक आंकड़े देखकर लगता है की प्रदेश में "अपराधी चुस्त और मोहन सरकार सुस्त।"

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });