नीमच - केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर जायसवार मध्य प्रदेश की अनुशंसा एवं नीमच जिला अध्यक्ष मोहन यादव की सहमति से केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक अतुल मिश्रा ने सनातन धर्म के प्रति सदैव सक्रियता से भूमिका निभाकर हिंदूत्व वादी सोच से ओत-प्रोत होकर जन सेवा में अपना योगदान ओर सनातन धर्म के लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने वाले लोकेश खरे नीमच को केसरिया हिन्दू वाहिनी के नीमच शहर के शहर प्रचारक पद पर नियुक्त किया ! उक्त जानकारी केसरिया हिंदू वाहिनी गौरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट ने दी !