हिंदी ख़बरवाला मीडिया संस्था के पत्रकार साथी राजेश प्रपन्न पर जानलेवा हमला हुआ है। निर्माण ठेकेदार ने पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद किया और राजेश को चाकू के वार कर गंभीर गायल कर दिया। घटना को लेकर पत्रकारों ने तीखा आक्रोश जताया है। बताया गया है कि राजेश प्रपन्न अपने भोलियावास स्थित घर पर थे। पूर्व में ओम भाटी ने उनके घर का निर्माण संबंधी कार्य किया था। भाटी शाम को राजेश के यहां पहुंचा और जबरन ज्यादा पैसे की मांग करने लगा। दोनों में बोलचाल हुई, विवाद की स्थिति में ओम भाटी ने चाकू निकाला और राजेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और फरार हो गया। घायल राजेश को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर हालत के कारण रेफर कर दिया। सूचना पर सिटी और केंट पुलिस के अलावा नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, विष्णु परिहार, वरुण खंडेलवाल, विश्वदेव शर्मा, भारत सौलंकी सहित पत्रकारगण मौके पर पहुंचे। पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी को तुंरत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें ओम भाटी अपने आप को शिवसेना का नेता भी बताता है।