KHABAR : जिला स्तरीय युवा संवाद, किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 11, 2023, 6:55 pm Technology

नीमच 11 अगस्‍त 2023,संचालक,उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग म.प्र भोपाल आत्म निर्भर भारत अभियान अंतर्गत‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिले में प्रसंस्करण इकाईयों को बढावा देने एवं युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच पर जिलास्तरीय युवासंवाद, किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी,ओडीओपी प्रोडक्ट कान्क्लेव का आयोजित की गई। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा.जे.पी.सिंह ने कृषकों को बीज एवं खाद स्वयं तैयार कर लागत को कम करने एवं उत्पादन को बढाने के लिए समझाईश दी। गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए सही बीज, मृदा परीक्षण, सही तापमान एवं जैविक खेती को बढावा देने एवं वातावरण में संतुलन बनाए रखने की जानकारी व सुझाव दिए। कृषि वैज्ञानिक डा.शिल्पीवर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अन्तर्गत प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों का मूल्य संर्वधन कर कृषकों को लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और सोर्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग,ब्राडिंग की प्रक्रिया को समझाया । कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचौरी ने धनिया फसल के अधिक उत्पादन, नवीन तकनीकी, उन्नत किस्मों, मृदा,बीज,खाद एवं सिंचाई के बारे में जानकारी दी। उप संचालक उद्यान नीमच अतरसिंह कन्नौजी ने पीएम-एफएमई योजना के उद्देश्य एवं योजना अन्तर्गत अनुदान सहायता(कुल परियोजना लागत का 35% अनुदान एवं AIF अन्तर्गत 3% ब्याज दर में छूट)की विस्तृत जानकारी दी और इच्छुक कृषकों,युवाओं से योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की। कलेक्टर दिनेश जैन ने कृषकों एवं युवाओं को आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत फसलों का प्रसंस्करण कर स्वरोजगार बढाने हेतु प्रेरित किया। युवा उद्यमी श्याम कारपेंटर, ने पीएम-एफएमई योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी प्रसंस्कण इकाई स्थापित की है। उन्‍होने अपनी सफलता की कहानी भी बताई एवं अन्य उद्यमी युवाओं को भी प्रसंस्करण इकाई स्थापना के लिए प्रेरित किया।जिला रिसोर्स पर्सन (क्त्च्) एस.सी.शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.एस.एस.सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.पी.एस. नरूका ने जैविक उत्पाद तैयार करने तथा जैविक उत्पाद की ब्राडिंग, मार्केटिंग तथा जैविक प्रमाणीकरण पर जानकारी दी। लीड बैंक मेनेजर अधिकारी सतेन्द्रशर्मा ने बैंक ऋण स्वीकृति संबंधी विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में ओडीओपी उत्पाद हल्दी, धनिया, मिर्च पावडर एवं अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कलेक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं कृषि वैज्ञानिकों तथा उप संचालक उद्यान से उत्पादों के बारे में जानकारी ली।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });