KHABAR:- इंदौर में 24 घंटे में साढ़े 3इंच बारिश, BRTS, रिंग रोड पर पानी भराया, यशवंत सागर डेम समेत कई तालाब उफने, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 9, 2023, 2:39 pm Technology

इंदौर शहर में मानसून जमकर मेहरबान है। 24 घंटे में पहली बार साढ़े तीन इंच से ज्यादा पानी बरसा है। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते तालाब और डैम भर गए हैं। यशवंत सागर डैम भराने से उसका एक गेट फिर खोलना पड़ा। छोटा सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब भी उफन गए हैं। अगले तीन से चार दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया। शुक्रवार रात के बाद शनिवार भी सुबह से रह-रहकर पानी बरसता रहा। हालांकि, चौथे दिन दोपहर बाद बारिश थम गई है, कुछ देर धूप भी खिली लेकिन रह-रहकर बादल छाए रहे। बारिश की स्थिति एक नजर में इंदौर शहर में 24 घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश के बाद अब तक कुल 30 इंच बारिश दर्ज हो गई है। शहर का सामान्य बारिश का कोटा 37 इंच माना जाता है। इस हिसाब से 80% कोटा पूरा हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी एक-दो दिन तेज बारिश के आसार जताए हैं। यदि तेज बारिश हुई तो तीन-चार दिन में ही बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। इंदौर में लगातार दो दिन तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। देर रात से शुरू हुआ सिलसिला, सड़कें तालाब बनीं शहर में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिन में अच्छी बारिश के बाद रात 11.30 बजे बाद फिर तेज बारिश शुरू हुई। इस तरह पिछले 24 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इससे मौसम में अब काफी ठण्डक घुल गई है। शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम (25.1) रहा जबकि रात का तापमान अभी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा (22.4) रहा। शनिवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं तथा कहीं-कहीं रिमझिम हो रही है। तेज बारिश के कारण सड़कें तालाब और पोखर का रूप ले चुकी हैं। शनिवार को भी बीआरटीएस समेत रिंग रोड के कई चौराहे डूबे रहे। फ्लायओवर का काम चलने से सबसे बुरी स्थिति खजराना चौराहा पर बनती रही। इसके पूर्व शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश से सड़कों पर काफी पानी भर गया था। हालांकि दोपहर 12 बजे बारिश की गति धीमी हुई और फिर रिमझिम होती रही। इसके बाद सड़कों पर पानी की निकासी हुई। बीआरटीएस पर जहां लबालब पानी था वहां भरा पानी भी निकल गया। नगर निगम कंट्रोल रूम के अनुसार पिछले 24 घंटे में किसी भी बस्ती, मोहल्लों या घरों में पानी घुसने से हालात खराब होने की सूचना नहीं है। नगर निगम की टीमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। तेज बारिश से 15 स्थानों पर गिरे पेड़, टहनियां उधर, बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर के मुताबिक तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के अलग-अलग स्थानों पर 15 पेड़ बिजली के तारों पर गिरे जिससे बिजली सप्लाय बंद हुआ। सूचना मिलने के बाद बिजली कंपनी की टीमें मौके पर पहुंची और उन्हें ठीक किया। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दिनों में बिजली की लाइनों और ट्रांसफार्मरों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। इसके साथ ही बिजली संबंधी किसी भी मदद के लिए ऊर्जस एप या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें। इंदौर में तीन दिनों में साढ़े पांच इंच; देपालपुर और सांवेर में 4 इंच बारिश इंदौर में पिछले तीन दिनों में कुल साढ़े पांच इंच से ज्यादा बारिश हुई है। ऐसे ही दो दिनों में महू में 2 इंच, सांवेर में 4 इंच, देपालपुर में 4 इंच, गौतमपुरा में 2 इंच तथा हातोद में 3 इंच बारिश हुई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी दो मानसून सिस्टम एक्टिव हैं। अगले 24 कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा। इससे इंदौर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। किसान बोले इस बारिश से रबी की फसलों को ज्यादा फायदा लगातार हो रही इस बारिश को किसान रबी की फसल के लिए अच्छा बता रहे हैं। सांवेर के किसान बबलू जाधव, देपालपुुर के लाखनसिंह गेहलोत, प्रदीप बारोड व रामप्रसाद बारोड का कहना है कि अभी सोयाबीन की फसलें भले ही लहलहाने लगी हैं लेकिन जो नुकसान होना था वह हो चुका है। यह बारिश अब आने वाले दिनों में गेहूं, चना, प्याज, आलू, लहसुन के लिए अच्छी साबित होगी। इस बारिश नदी-तालाबों का जल स्तर तो बढ़ा ही है। अगर ऐसी ही बारिश रही तो ट्यूबवेल से भी इन फसलों की सिंचाई अच्छी की जा सकेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });