नीमच 11 सितम्बर 2023, सघन मिशन इंद्रधनुष के तहतमें सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर टीकाकरण से छूटे बच्चें का मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण कराने में योगदान देकर, अभियान को सफल बनाए। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में गत दिवस स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारीयों को दिये। बैठक में कलेक्टर जैन ने निर्देशित किया कि इंद्रधनुष अभियान का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण के दौरान पाई गई कमियों में सुधार करते हुए 11 से 16 सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले अभियान को अधिक गतिशील बनावे।
कलेक्टर ने कहा, कि उक्त अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अन्य विभाग सहयोग करे। स्वास्थ्य विभाग का अमला विशेष- कर पर्यवेक्षकों को निर्देशित करे,कि अभियान के पूरे सात दिवस फील्ड में रहे। जिला स्तर और ब्लाक स्तर के अधिकारी भी फिल्ड में जाऐ।
कलेक्टर जैन ने निर्देश दिए कि किये गये कार्य को यूविन पोर्टल पर इंट्री करे तथा अभियान प्रारंभ होने के पूर्व ड्यु लिस्ट भी युविन पोर्टल पर अपलोड कराना। अभियान का पर्याप्त प्रचार प्रसार करे तथा वैक्सीन की उपलब्धता एवं समस्त सत्र पर मानव संसाधन की उपलब्ध्ता सुनिश्चत करते हुए, इस बात का विशेष ध्यान रखे, कि नियमित सत्र स्थल पर टीकाकरण सत्र न लगाते हुए आउट रीच एरिया, निमार्ण स्थल, पयायन कर निवासरत स्थान पर ही सत्र लागाएं, जिससे अधिकाधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा सके।
बैठक मे विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा.रितेश बजाज ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष के विगत चरणों की उपलब्धियों एवं कमियो पर प्रकाश डाला। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेल,जिला टीकाकारण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया, समस्त जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।