नीमचI कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा सीहोर वालो ने सार्वजनिक रूप से एक बयान दिया है,जिसको लेकर नीमच में आक्रोश देखा गया हैंI पंडित मिश्रा ने अपने ब्यान में संविधान को बदलने की टिप्पणी की हैं,इस बात का खुलासा भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अपने ज्ञापन में किया हैंI और इस संगठन के पदाधिकारी भी पंडित मिश्रा को लेकर बड़े आक्रोशित दिखाई दिए है,पदाधिकारियों का कहना है की पंडित मिश्रा का सविधान को बदलने वाले बयान का वीडियो सोश्यल मिडिया पर वायरल हो रहा हैंI मामले में शुक्रवार दोपहर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुच कर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा हैं,और पंडित प्रदीप मिश्रा पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई हैंI