यह मेहनतकश समाज जब अपना हक मांगेगा, खेत नही खलिहान नही, सारा का सारा जहां मांगेगा। इस समाज ने देश-प्रदेश में तरक्की के आयाम स्थापित किए। अपने मेहनत के बलबुते समाज को विकसित करने का काम आज की युवा पीढी कर रही है। यह समाज मेहनतकश समाज है। जिसका जीता जागता उदाहरण पत्रकार दीपक खताबिया है। यह बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कुचबंदिया समाज के गणेशोत्वस कार्यक्रम में कही। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, नपाध्क्ष स्वाति चौपड़ा, भाजपा युवा नेता आयुष कोठारी और नमोग्रुप रोशन वर्मा सहित क्षेत्रीय पार्षद राकेश सोनकर मुख्य रूप से मौजूद रहे। कुचबंदिया गिहारा समाज के गणेश उत्सव नवयुवक मित्र मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुष युवाओ मे उत्साह देखने को मिला। इस उत्साह में चार चांद भाजपा नेताओ और जनप्रतिनिधयो ने लगाए और दिल खोल कर समाज की तारिफो के पुल बांधे। बारी – बारी सभी ने मंच साझा किया और समाज की उन्नती में अपना योगदान देने का समाज से वादा किया। इस दौरान कुचबंदिया गिहारा समाज के चौधरी,पटेल,सरपंच और महिला बच्चे शामिल रहे।