नीमचI शहर के प्रोपर्टी ब्रोकर्स और पूर्व सांसद प्रतिनिधि जिनेंद्र मेहता (जीनु)के पिताजी और जय के दादा जी श्री कांतिलाल मेहता का आज सुबह स्वर्गवास हो गया हैI जिनकी शवयात्रा गुरूवार शाम 05 बजे जवाहर नगर नीमच स्तिथ उनके निज निवास मकान नं 50 से निकाली जायेगीI श्री मेहता धार्मिक,हंसमुख और मिलनसार प्रवर्ती के व्यक्ति थे,वे समाजसेवा के कार्यो में हमेशा अग्रणी रहते थेI