KHABAR : प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर क्षेत्र के नागरिकों के साथ पैदल जायेगे भादवा माता के दरबार, सुख,शांति,समृद्धि एवं ख़ुशहाली की करेंगे कामना, 51 फ़ीट की चुनरी माँ के चरणों में करेंगे अर्पित, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 3, 2022, 1:42 pm Technology

नीमच-देश एवं प्रदेश में सुख,शांति,समृद्धि ,ख़ुशहाली हो इसी मनोकामना को लेकर प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर सोमवार 3 अक्टूबर सोमवार शाम 6 बजे रेवली-देवली स्थित प्राचीन महिषासुर मर्दनी माता जी के मंदिर से 51 फ़ीट की चुनरी माँ के चरणों में अर्पित करने कांग्रेस जनों एवं क्षेत्र के नागरिकों के साथ पैदल भादवा माता के लिये प्रारंभ करेगे । यात्रा संयोजक राजू शर्मा नाकेदार एवं कंवरलाल राठौर ने बताया की माता जी के मंदिर से पूजा अर्चना कर डीजे एवं भक्तजनों के साथ यात्रा का प्रारंभ वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में प्रारंभ होगा ।सभी कांग्रेसजनों एवं भक्त जनो से अनुरोध ,रेवली देवली स्थित मंदिर पर समय से पहुँचकर धर्म लाभ लेकर सहभागी बने ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });