BIG_NEWS : नीमच जिला प्रेस क्लब के चुनाव मे 13 उम्मीदवार उतरे मैदान में, अध्यक्ष के रूप में पत्रकार जगत के दो बड़े नाम श्याम गुर्जर और कपिल सिंह चौहान की दावेदारी, 16 अक्टूबर को लोकतांत्रिक तरीके से टाऊन हाल में होगा कड़ा मुकाबला, किसके सर सजेगा ताज और किसकी होगी हार, अन्य पदों पर भी है ये बड़े दावेदार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 7, 2022, 6:46 pm Technology

नीमच । श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सेवा समिती व्दारा संचालित नीमच जिला प्रेस क्लब के 16 अक्टूबर को होने वाले चुनाव मे विभिन्न पदो के लिए 13 उम्मीदवारो ने चुनाव निर्वाचन समिती के समक्ष आपने नामांकन दाखिल किए है ,। चुनाव समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि वर्तमान सूचि मे जो सदस्य उन्हे भी 10 अक्टूबर तक सदस्यता फार्म भरना आवश्यक है , सदस्यता फार्म भरने के बाद हि वे निर्वाचन प्रकिया भाग ले सकेंगे , नामांकन वापसी के लिए दिनांक 9 अक्टूबर है , प्रेस क्लब कार्यालय (टाऊन हाल नीमच) मे आकर दोपहर एक बजे से सायंकाल 5 बजे तक का नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है , उसके बाद चुनाव लङने वाले उम्मीदवारो कि अंतिम सूचि जारी कर दि जाएगी।

सदस्यता फार्म नीमच मै इनके पास जमा करा सकते है - धर्मेंद्र शर्मा , मुकेश सहारिया, भगत वर्मा, वरूण खंडेलवाल, युगल बैरागी, हिदायतुल्ला खान,दिनेश नलवाया, उमेश जोशी ।##---- जावद क्षैत्र मै ---- विजय जोशी, कमलेश सारङा, विजय मुच्छाल। ##--- मनासा क्षेत्र---- सलीम भाई कुरेशी, संजय व्यास, देवेंद्र यति, #$--- *सिगोली क्षेत्र----- सुनील नागोरी ----# जीरन -- --- धीरज बैरागी को सदस्यता फार्म जमा करवा सकते है

अध्यक्ष

1. श्याम गुर्जर
2. कपिलसिंह चौहान
उपाध्यक्ष

1. ललित सिंह चुंडावत
2. लोकन्द्र फतनानी
कोषाध्यक्ष

1. श्याम सारड़ा
2. रुपेश शक्तावत
सचिव

1 मनीष चांदना
2. डॉ राकेश वर्मा
सहसचिव

1 मुकेश शर्मा
2. राहुल मेघवाल
कार्यकारणी सद्स्य

1. लोकेश पालीवाल
2. राजू नागदा 'दासा'
3. अर्जुन जायसवाल

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });