नीमच -: वैसे तो पूरे प्रदेश भर में जन्मदिन केक काटकर एवं बड़ी-बड़ी पार्टियां करके मनाया जाता है नीमच जिले के एक प्यारे गौ वक्त गौ रक्षा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं गौ तस्करी को रोकने के लिए भी दिन रात लगे रहते हैं गौ पुत्र सेना नीमच जिला अध्यक्ष व गौ रक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं उचेड गौशाला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनिगरा जमुनिया खुर्द ने आज अपना जन्मदिन कुछ अनोखे अंदाज में मनाया आज श्री सांवरिया महावीर गौशाला नयागांव में झंडा वंदन कर गायों को हरा चारा खिलाकर गौ माता की पूजन कर आशीर्वाद लिया शुभ अवसर पर नयागांव के सभी गौशाला में कार्यरत गोपालन उपस्थित रहे