उठवना -: हमारे बड़े दाद भाई व भवर सिंह,राजेंद्र सिंह,रूपसिंह,पदमसिंह,चंद्रभानसिंह,सूर्यभान सिंह के बड़े दाता होकम एवम सुल्तान सिंह,सुराजसिंह,विशाल सिंह,अजय सिंह, ओम सिंह,भाग्य श्री कुँवर,तृप्ति राज कुँवर,मितालिराज कुँवर के बावजी होकम् व शिव सिंह, मोहनसिंह राणावत (पिंकू बना) (अध्यक्ष मुखर्जी मंडल भाजपा नीमच)के दाता होकम ठा. रघुवीर सिंह जी राणावत का देवलोक गमन 10/10/2022 को हो गया । जिनका उठावना 13/10/2022 को शाम 4 बजे स्थान -: सत्यनारायण मंदिर ,स्कीम नंबर 9 शंकर मिल के पास रखा गया है ।
शोकाकुल ----
ठा. हरी सिंह राणावत
ठा. विक्रम सिंह राणावत (PHE)
एवम समस्त राणावत परिवार ,ठिकाना कराडिया महाराज वाले ( नीमच )
राणावत फ्लॉवर मिल (आटा चक्की) , बाणेश्वरी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, नीमच साँवरिया किराना स्टोर, राणावत कृषि फार्म कराडिया महाराज ।