BIG_NEWS : महशूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे मंदसौर के युवा, अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिकृति प्रतिमा और जिले की मशहूर अफीम के डोडे की प्रतिकृति की भेंट, महानायक बोले- पशुपतिनाथ बुलाएंगे तो जरूर आऊंगा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 19, 2022, 11:32 am Technology

मंदसौर। महशूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में मंदसौर के युवा शो की दर्शक दीर्घा में पहुंचे। उन्होंने अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर चांदी से बनी अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिकृति प्रतिमा और जिले की मशहूर अफीम के डोडे की प्रतिकृति भेंट करते हुई महानायक अमिताभ बच्चन को मंदसौर आने का न्यौता दिया। इसे स्वीकार करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि मौका मिला और भागवान पशुपतिनाथ बुलाएंगे तो जरूर आऊंगा। दर्शक दीर्घा में मंदसौर के विश्वमोहन अग्रवाल उनके छोटे भाई रवि अग्रवाल दोस्त विमल द्विवेदी, दीपक वर्मा, अभिषेक मोदी के साथ कौन बनेगा करोड़पति के 5 सितम्बर को शूट हुए शो में दर्शक दीर्घा में पहुंचे थे। शो शूट के साथ ही अमिताभ दर्शक दीर्घा में आए दर्शकों से मुलाकात करते है। इसी मुलाकात के दौरान सभी दोस्तों ने उन्हें मंदसौर के बारे में जानकारी देते हुए यहां विराजित भागवान पशुपतिनाथ और अफीम की खेती के बारे में बताया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });