नीमच में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कहीं पर भी मिनटों में झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा हैं। ठगों के द्वारा घर बैठे नौकरी, रिश्तेदार, खरीदी, टीका लगवाने का ऑफर देकर रुपए एंठे जा रहे हैं। कई मामलों में साइबर अपराधियों ने खुद को रिश्तेदार बताकर ठगी को अंजाम दिया हैं। इन सब धोखाधड़ी से बचाव और डिजिटल लेन-देन के संबंध में अब बैंक विशेष शिविर का आयोजन कर सावधानियां सिखाएंगे।
रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार जागरूक 'वित्तीय साक्षरता- वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत 1 से 30 नवंबर तक अलग-अलग स्थानों पर शिविर का आयोजन होगा। अभियान में ऑनलाइन ठगी और डिजिटल लेनदेन में हो रहे फ्रॉड से बचाव और सावधानियों के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी। आए दिन कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा है।
24 घंटे के अंदर करें शिकायत
अगर आप के खाते से पैसे कट गए हैं तो इसकी शिकायत तत्काल संबंधित थाना और सायबर सेल में करें। वहीं, हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत करें। 24 घंटे के अंदर शिकायत मिलने पर पैसे वापस करवाए जा सकते हैं। सायबर सेल, बैंक के माध्यम से जिस खाते से ठग ने जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं, उसे होल्ड कर वापस करवा देती है।
वीडियो कॉल कर ठगे करीब 1.88 लाख
जिले के रतनगढ़ के एक 'शासकीय टीचर के साथ पहले कुछ दिनों तक वीडियो कॉल आई। फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। अंतत: तीन से चार बार में करीब 1 लाख 88 हजार रुपए ठग लिए। बाद में अधिकारी ने नीमच साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
चेकअप कराने के नाम पर हड़पे 50,000 से ज्यादा नयागांव गांव में एक डॉक्टर से केंद्रीय विद्यालय के बच्चों का चेकअप कराने के नाम पर करीब 50,000 से ज्यादा की रकम खाते से निकाली जिसकी शिकायत भी पीड़ित व्यक्ति के द्वारा साइबर सेल में की गई है।
20 माह में 441 से ज्यादा शिकायतें गत 1 वर्ष दस माह में करीब 441 शिकायत साइबर क्राइम के तहत ठगी की दर्ज हुई है। जिनमें करीब 2 करोड़ रुपए का फ्राड हुआ है। जिसमें तत्परता के चलते शिकायत पर करीब 31 लाख 55 हजार 292 रुपए साइबर सेल के माध्यम से लोगों को वापस मिल गए हैं।