मंदसौर। जिले के अधिकतर सरकारी कार्यालय व विभाग बिजली कंपनी के कर्जदार हैं। इन पर 8 करोड़ 47 लाख रुपए बकाया हैं। इसमें सबसे अधिक ग्राम पंचायत ग्रामीण विकास विभाग पर 6 करोड़ 16 लाख जबकि जिला पंचायत पर 6 लाख 31 हजार 824 रुपए बकाए हैं। इनको नोटिस देकर चेता भी दिया है। अधिकारियों के अनुसार बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। मामले में जिपं सीईओ बजट का अभाव बता रहे हैं।
बिविकं के अनुसार पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के ही 6.16 करोड़ रुपए बकाया है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत जलप्रदाय के 4 करोड़ 80 लाख रुपए व सड़क- बत्ती के 1 करोड़ 23 लाख रुपए तथा अन्य 14 लाख 24 हजार रुपए शामिल हैं। इसके अलावा नगरीय प्रशासन के 35 लाख, शिक्षा विभाग के 71 लाख, सामान्य प्रशासन विभाग 5 लाख 14 हजार रुपए, पुलिस महकमे के 1 लाख 16 हजार, जिला पंचायत के 6 लाख 31 हजार, रेलवे के 6 लाख 88 हजार और बीएसएनएल के 20 लाख सहित अन्य विभागों के बिल बकाया हैं।
असुविधा से बचने के लिए राशि जमा कराएं उपभाेक्ता
जिले में कुल 4 लाख 25 हजार 760 कनेक्शन हैं। इसमें 25 लाख 7 हजार 888 घरेलू कनेक्शन हैं। अब तक जिले में कुल 63.03 करोड़ रुपए बकाया हैं। शहर में 2 करोड़ रुपए बकाया हैं। मेंटेनेंस से फ्री हो चुकी बिविकं ने अब शहर में भी वसूली अभियान शुरू किया है। राजस्व प्रभारी अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में 10 टीमों के 30 कर्मचारियों ने 10 दिन में 970 कनेक्शन काटे हैं। अधिकारियों के अनुसार असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ता बिल जमा कराएं अन्यथा कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी।
इधर, शिकायतें घटीं, बेहतर कार्य पर सीएम ने किया सम्मान
बिविकं ने इस बार प्लान बनाकर मेंटेनेंस किया। इसके चलते बारिश के दौरान पिछले साल के मुकाबले 3 गुना कम 332 की जगह 113 ही ट्रिपिंग की शिकायतें सामने आईं। इसके अलावा इस बार 3100 ऑनलाइन व 1 हजार ऑफलाइन शिकायतें कम मिलीं। इसके बाद भी 8 घंटे की शिफ्ट में 72 शिकायतों का निराकरण करने पर लाइनमैन गोपाल माली का बुधवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सम्मान किया।
बारिश के दौरान मेंटेनेंस के लिए शहर कार्यपालन यंत्री प्रेम पालीवाल व सहायक यंत्री मणिशंकर मणि ने कनिष्ठ यंत्री एनके आचार्य के सहयोग से 4 टीमें गठित की। गोपाल माली, जयराम कहार, नरेंद्र पाटीदार व चंद्रप्रकाश कुमावत की टीम ने रखरखाव कर अच्छा मेंटेनेंस किया। इसके चलते ऊर्जा संरक्षण, निर्बाध बिजली प्रदाय एवं उपभोक्ता संतुष्टि कार्यशाला तथा सम्मान समारोह में लाइनमैन गोपाल माली का सीएम व कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने सम्मान किया। मणि ने बताया हर बार 12 हजार शिकायतें प्राप्त होती थीं। इस बार 7600 शिकायतें ही प्राप्त हुईं। इनमें भी अब कमी करने के प्रयास जारी हैं।
बकाया आंकड़ों पर एक नजर
कनेक्शन संख्या बकाया
घरेलू 257888 35.30 करोड़
गैर घरेलू 32387 06.46 करोड़
औद्योगिक 2563 01.63 करोड़
कृषि 13025 14. 67 करोड़
जलप्रदाय एवं 2397 5.09 करोड़
सड़क बत्ती
पूरी टीम वसूली में लगी, कर रही कार्रवाई
"पूरी टीम मेंटेनेंस में जुटी थीं। अब फ्री होकर बकाया बिल की वसूली में लग गई है। असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ता समय रहते बिल जमा करवा दें। सरकारी कार्यालयों को भी नोटिस भेज दिए हैं। भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।"
- प्रेम पालीवाल, शहर कार्यपालन यंत्री, विविकं
बजट आते ही सारा भुगतान कर दिया जाएगा
"हमने बजट मांगा है। आते ही सारा भुगतान कर दिया जाएगा। अब यह कितने समय का बकाया है, यह मेरी जानकारी में नहीं है। पंचायत स्तर का तो शासन स्तर से ही विद्युत मंडल को भुगतान कर दिया है।"