भीलवाड़ा - बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी के दोनों पैर के ऊपर से गाड़ी का टायर गुजर गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है। मामला भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के मंडपिया में रहने वाला श्यामलाल लोहार अपने कजिन भाई की डेथ के बाद शोक निवारण के लिए अपनी पत्नी, साले और उसकी बहन व भांजे के साथ दो अलग-अलग बाइक पर रेलमगरा की ओर जा रहा था। गांव से निकलने के करीब 1 किलोमीटर आगे सुरावास मोड पर एक तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे श्याम लाल (50) और उसकी पत्नी संपत्ति लोहार (45) दोनों गिर गए। हादसे में श्याम लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी के दोनों पैर ट्रेक्टर के टायर से कुचल गए।